वाराणसी की महिला हैंडबॉल टीम बनी प्रदेश चैंपियन:गोरखपुर को 27-25 गोल से किया पराजित, सीनियर महिला हैंडबाल चैंपियनशिप जीती
वाराणसी में आयोजित 43वीं सीनियर महिला प्रदेशीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में टीमों ने जमकर दमखम दिखाया। मैदान पर खिलाड़ियों ने दर्शकों की तालियां बटोरीं तो शानदार प्रदर्शन के साथ वाराणसी यूपी हैंडबॉल की चैंपियन बनी। क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश की सब जूनियर हैंडबॉल टीम की कप्तान प्रीति यादव ने सात, रेशमा यादव ने नौ, नैना यादव ने पांच, सुमन, काजल व शिवांगी ने दो-दो गोल किए। टीम ने 27-25 गोल से पराजित कर चमचमाती हुई ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की। केराकतपुर के वाराणसी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत वाराणसी मंडल की टीम ने फाइनल में गोरखपुर मंडल को हरा दिया।ओवरऑल में गोरखपुर से सर्वाधिक नौ गोल के साथ दूसरे, अयोध्या तीसरे और बस्ती चौथे नंबर पर रही।
What's Your Reaction?