वाराणसी के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पहुंचे सपाई, जताई नाराजगी:उद्घाटन के एक माह बाद भी खिलाड़ियों को प्रवेश नहीं, सुबह टहलने से भी काशीवासी वंचित

वाराणसी के जिस संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का ढोल -नगाड़े के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने के उद्घाटन किया था वहां आज भी सन्नाटा पसरा है। खिलाड़ियों को अब तक प्रवेश नहीं मिला है। लगभग 25 दिनों का समय बीतने के बाद भी खिलाड़ी सुविधाओं से वंचित हैं इतना ही नहीं, स्टेडियम में सुबह टहलने वालों को भी अभी तक प्रवेश नहीं मिला है। मंत्रियों का वादा निकला खोखला भाजपा सरकार के कई मंत्री, विधायक जो काशी के निवासी भी हैं, कहा था कि काशीवासियों को इसका लाभ मिलेगा। उनके वादे भी अभी तक खोखले साबित हो रहे। सपा का प्रतिनिधि मंडल बोला, ठगे गए काशीवासी सपा का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी से मिलने पहुंचा था। वार्ता के दौरान सपाजनों ने पूछा कि खिलाड़ियों व मार्निंग वॉकर को स्टेडियम में प्रवेश कब तक मिलेगा। हम काशीवासी ठगा महसूस कर रहे। सपाजनों ने मांग रखी कि स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों व मार्निंग वॉकर से किसी प्रकार का कोई शुल्क न लिया जाये। हमारी मांगों पर विचार न किया गया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। प्रतिनिधि मंडल में ये रहे शामिल एमएलसी आसुतोश, लक्ष्मीकान्त मिश्रा (किशमिश गुरु), शंकर विशनानी (पूर्व पार्षद), अमरदेव यादव (पार्षद), प्रमोद राय (पार्षद), हारुन अंसारी (पार्षद), वरुण सिंह, सत्य प्रकाश आन्त सोनकर, आलोक यादव, गोपाल यादव, महेश यादव, संजय यादव, बब्लू तिवारी, प्रदीप साहू, इमरान बब्लू, रवि जैन, शरद मौर्या ।

Nov 13, 2024 - 14:50
 0  399.9k
वाराणसी के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पहुंचे सपाई, जताई नाराजगी:उद्घाटन के एक माह बाद भी खिलाड़ियों को प्रवेश नहीं, सुबह टहलने से भी काशीवासी वंचित
वाराणसी के जिस संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का ढोल -नगाड़े के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने के उद्घाटन किया था वहां आज भी सन्नाटा पसरा है। खिलाड़ियों को अब तक प्रवेश नहीं मिला है। लगभग 25 दिनों का समय बीतने के बाद भी खिलाड़ी सुविधाओं से वंचित हैं इतना ही नहीं, स्टेडियम में सुबह टहलने वालों को भी अभी तक प्रवेश नहीं मिला है। मंत्रियों का वादा निकला खोखला भाजपा सरकार के कई मंत्री, विधायक जो काशी के निवासी भी हैं, कहा था कि काशीवासियों को इसका लाभ मिलेगा। उनके वादे भी अभी तक खोखले साबित हो रहे। सपा का प्रतिनिधि मंडल बोला, ठगे गए काशीवासी सपा का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी से मिलने पहुंचा था। वार्ता के दौरान सपाजनों ने पूछा कि खिलाड़ियों व मार्निंग वॉकर को स्टेडियम में प्रवेश कब तक मिलेगा। हम काशीवासी ठगा महसूस कर रहे। सपाजनों ने मांग रखी कि स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों व मार्निंग वॉकर से किसी प्रकार का कोई शुल्क न लिया जाये। हमारी मांगों पर विचार न किया गया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। प्रतिनिधि मंडल में ये रहे शामिल एमएलसी आसुतोश, लक्ष्मीकान्त मिश्रा (किशमिश गुरु), शंकर विशनानी (पूर्व पार्षद), अमरदेव यादव (पार्षद), प्रमोद राय (पार्षद), हारुन अंसारी (पार्षद), वरुण सिंह, सत्य प्रकाश आन्त सोनकर, आलोक यादव, गोपाल यादव, महेश यादव, संजय यादव, बब्लू तिवारी, प्रदीप साहू, इमरान बब्लू, रवि जैन, शरद मौर्या ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow