वाराणसी ने बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतकर डीआईजी को सौंपी ट्रॉफी:मिर्जापुर में वाराणसी पुलिस टीम बनी थी विजेता, 11 मेडल जीतकर आजमगढ़ को पछाड़ा
यूपी पुलिस की 41वीं अंतरजनपदीय बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 में वाराणसी की टीम ने जलवा बिखेरा। बैडमिंटन प्रतियोगिता में वाराणसी की टीम ने 11 मेडल पाकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, वहीं नॉक आउट जीतकर आजमगढ़ को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया। मिर्जापुर में पुलिस लाइन परिसर में चैंपियनशिप जीतकर टीम बनारस पहुंची तो डीआईजी को ट्रॉफी सौंपकर अभिनंदन किया। डीआईजी ने सभी को सम्मानित और उत्साहवर्धन किया, साथ ही जीत को युवाओं के परिश्रम का फल बताया। वाराणसी जोन के 10 जनपदों मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, बलिया, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली और आजमगढ़ की टीमों ने मिर्जापुर में आयोजित बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। महिला और पुरुषों के सिगल और डबल की टीमों ने कुल 130 मैच में हिस्सा लिया, इसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में वाराणसी की टीम ने पहला स्थान पाया और अलग-अलग मैचों में शानदार सेट में जीत दर्ज की। पुलिस टीम के खिलाफ कई राउंड एकतरफा प्वाइंट बनाते रहे। प्रतियोगिता में विजयी शील्ड और प्रशस्ति पत्र अपर पुलिस आयुक्त एस चनप्पा को सौंपा। टीम के सदस्यों ने इस जीत के लिए डीआईजी को प्रेरणास्रोत बताया। इस दौरान टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?