शहरी इलाकों में डेंगू का अटैक जारी:लखनऊ में 24 घंटे में मिले 12 नए मरीज, 1028 घरों में निरीक्षण
लखनऊ में 24 घंटे के भीतर डेंगू के 12 नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ जनवरी से अब तक 2500 से ज्यादा डेंगू और 480 मलेरिया के मरीज मिल चुके हैं। स्थलीय निरीक्षण के दौरान सीएमओ की टीम ने 2 लोगों को नोटिस जारी किया है। इन इलाकों में सबसे ज्यादा मरीज CMO कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के सबसे अधिक आलमबाग और इंदिरा नगर में मिले है। आलमबाग में 4 केस, और इंदिरा नगर में 3 केस है। इसके अलावा टुडियागंज में 2, अलीगंज में 2, चिनहट पर 1 मरीज मिला है। 1028 घरों में निरीक्षण, 2 को नोटिस सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने 1028 घरों में निरीक्षण किया गया। इस दौरान 2 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया।
What's Your Reaction?