शाहजहांपुर में सूदखोर ने युवक को मारी गोली:कमर में लगी, किश्त के पैसे देने गया था
शाहजहांपुर में सूदखोर ने एक युवक को गोली मार दी। युवक ने सूदखोर से पांच लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। युवक का भाई ब्याज की किश्त देने गया तो उसके साथ गाली-गलौज की गई। घर आने के बाद उसने भाई को जानकारी दी। भाई भी सूदखोर से बात करने गया तो उसके ऊपर गोली चला दी। गोली उसके हाथ में लगी और उसके बाद कमर में लग गई। घटना के बाद घायल को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने कहा कि पांच लाख रुपए लेने के बाद करीब 15 लाख रुपए दे चुके हैं। लेकिन पैसा बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। चौक कोतवाली क्षेत्र की घटना है। चौक कोतवाली क्षेत्र के नवादा इंदेपुर निवासी मयंक गोयल ने रोशनगंज के रहने वाले प्रशांत गुप्ता से तीन साल पहले पांच लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। मयंक लगातार 15 हजार रुपए की किश्त समय पर देता रहा। आरोप है कि 24 नवंबर की रात मंयक किश्त के 15 हजार रुपए देने प्रशांत के घर गया था। वहां किश्त लेने के बाद प्रशांत गाली-गलौज करने लगा। लोगों ने बीच-बचाव कराया था। घर आने के बाद मंयक ने घटना की जानकारी छोटे भाई शुभम गोयल को दी। उसके बाद शुभम सूदखोर प्रशांत के घर पहुंच गया। आरोप है कि प्रशांत ने मकान की खिड़की के पास आते ही उसके ऊपर गोली चला दी। गोली उसके हाथ में लगी और उसके बाद वही गोली उसकी कमर में घुस गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही दोस्त और भाई घायल शुभम को राजकीय मेडिकल कालेज लेकर आए। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित का आरोप है कि ब्याज की किश्त के साथ साथ असल में भी पैसा जमा कर रहे हैं। लेकिन सूदखोर पैसा बढ़ाता जा रहा है। इस तरह करीब 15 लाख रुपए दे चुके हैं। चौक कोतवाली प्रभारी राजीव तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। विवेचना की जा रही है। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और रुपए लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।
What's Your Reaction?