शिक्षक भर्ती के लिए चल रहा धरना स्थगित:प्रयागराज में जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी 9 दिनों से धरने पर बैठे, आश्वासन के बाद लिया गया निर्णय
जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती के सफल अभ्यर्थियों ने 10वें दिन गुरुवार को अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कार्यालय के गेट पर धरना दिया। चयन मेरिट सूची जारी कर नियुक्ति देने की मांग को लेकर 9 दिनों से शिक्षा निदेशालय में धरना दे रहे थे लेकिन अफसरों के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया। नारेबाजी करते हुए अभ्यर्थियों ने भर्ती को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। अपर निदेशक कामता राम पाल ने बाहर आकर अभ्यर्थियों से वार्ता की। आश्वासन दिया कि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। गुरुवार को कई जिलों के महिला व पुरुष अभ्यर्थी मांगों से संबंधित तख्तियां व पोस्टर लेकर धरने पर बैठे। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी न हुई तो फिर धरने पर बैठेंगे नेतृत्व कर रहे अभ्यर्थी ज्ञानवेंद्र सिंह ने बताया कि अपर निदेशक से जल्दी भर्ती पूरी होने का भरोसा मिलने के बाद धरना स्थगित कर दिया गया है। यदि नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी नहीं होगी तो पुन: धरना दिया जाएगा। उनके समर्थन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता आदर्श भदौरिया, सत्यम कुशवाहा, शिवम तिवारी व कुछ अधिवक्ता भी पहुंचे थे। इसमें जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती मोर्चा के अध्यक्ष दुर्विजय सिंघानिया, रजनीश मिश्रा, पंकज सिंह रश्मि ओझा, अर्चना पाण्डेय, पूजा, मितेश आदि शामिल रहे।
What's Your Reaction?