शिमला के सेरी गांव में कई सिलेंडर फटे:2 लोगों के मकान जलकर राख; एक गाय जिंदा जली, पड़ोसियों को भी नुकसान
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रोहड़ू क्षेत्र में तड़के सुबह भीषण अग्निकांड हुआ। समरकोट के सेरी गांव में सुबह 4.30 बजे आग लगी। इसमें 2 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए, जबकि आग की लपटों से 2 अन्य घरों को भी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, अग्निकांड के दौरान कुछ सिलेंडर फटे। इसमें एक गाय भी जिंदा जल गई। सेरी गांव में आग की सूचना मिलने के बाद रोहड़ू से दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। गांव के लोग भी तब तक आग बुझाने में जुट गए। दमकल कर्मियों और लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 6 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका और आग गांव में दूसरे घरों में फैलने से रोकी जा सकी। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, कैलाश शिव सरण और मोहन लाल का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया है। इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और आग के कारणों व नुकसान का आकलन करने में जुट गई है। यहां देखे अग्निकांड की फोटो...
What's Your Reaction?