शिमला में राधे गैंग के 2 तस्कर गिरफ्तार:अबतक पकड़े जा चुके 12 आरोपी, पुलिस ने किया 3 नशा तस्कर गैंगों का भंडाफोड़
शिमला जिला में पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ "ऑपरेशन क्लीन" जारी है। शनिवार को शाही महात्मा गैंग के 8 तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद शिमला पुलिस ने रविवार को राधे गैंग के दो गुर्गों को धर दबोचा है। पुलिस ने अब तक इस गैंग के 12 लोगों को पकड़ लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को पुलिस ने राधे गैंग के दो तस्करों को कुमारसैन से गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान देविंदर कुमार उम्र 31 साल आनी जिला कुल्लू व वेद प्रकाश उर्फ टीटू उम्र 44 साल कुमारसैन जिला शिमला के रूप में हुई है। राधे गैंग के 12 लोग गिरफ्तार एसपी शिमला गांधी से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अब राधे गैंग के 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग ऊपरी शिमला में रामपुर वाले क्षेत्र में काफी समय से अवैध नशे की तस्करी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में सत्रह अक्टूबर को को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले में जांच जारी है। उन्होंने बताया कि मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती है। शिमला पुलिस का नशे के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी बता दें कि बीते डेढ़ माह में पुलिस ने ऊपरी शिमला में तीन प्रमुख क्षेत्रों रोहड़ू, रामपुर व कोटखाई में फैली तीन प्रमुख नशा तस्कर गैंगों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इन तीनों गैंग के 55 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस की जांच अभी भी जारी है। जिला पुलिस का जिला में नशे के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी है।
What's Your Reaction?