शिवपाल के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता का पलटवार:कहा- लोकतंत्र धमकियों से नहीं चलता, मुख्तार के बेटे का हश्र सबने देखा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव द्वारा कटेहरी में अधिकारियों पर दिए गए बयान पर सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल यादव पर तीखा हमला बोला है। राकेश त्रिपाठी ने कहा कि शिवपाल यादव जिस तरह की धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, ठीक वैसे ही चुनाव से पहले मुख़्तार अंसारी के बेटे भी करते थे, लेकिन उनका हश्र क्या हुआ, ये सबने देखा। राकेश ने आगे कहा कि आप डराने की कोशिश न करें, लोकतंत्र धमकियों से नहीं चलता है। जनता के बीच जाकर काम करें, तभी आशीर्वाद मिलेगा। जनता के साथ संवेदना से जुड़ें। बोले से थे शिवपाल, सरकार आने पर अधिकारियों का होगा हिसाब गौरतलब है कि कटेहरी में कल शिवपाल यादव ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के नाम लिखें, सरकार आने पर हिसाब होगा। 'पहले गाली देते हैं, फिर धमकी, फिर हिंसा' इस बयान के बाद सपा और भाजपा आमने-सामने हैं। राकेश त्रिपाठी ने शिवपाल यादव के बयान को लेकर सपा पर हमला तेज करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का ये मूल चरित्र है। पहले गाली देते हैं, फिर धमकी और फिर हिंसा की कोशिश। लेकिन अब जनता सपा के इस चरित्र को नकार चुकी है। 'उपचुनाव में जनता सिखाएगी सबक' उन्होंने दावा किया कि आने वाले उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा केवल हवाबाजी कर रही है। जनता इन्हें सबक सिखाएगी, क्योंकि लोकतंत्र धमकियों से नहीं चलता।
What's Your Reaction?