श्रावस्ती में किसान का आस नदी में मिला शव:3 दिन से था लापता, घर से खेत देखने निकले थे

श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र बढ़ई पुरवा मनोहरापुर गांव में बीते 24 नवंबर की शाम एक बुजुर्ग किसान अपने घर से खेत गया था। वहीं देर शाम तक किसान घर वापस नहीं लौटा। जिस पर परिजनों के काफी तलाश के बाद भी किसान का सुराग नहीं लगा। वहीं इकौना थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। आखिरकार एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आज शव को नदी से बरामद कर लिया। वहीं अब परिजनों की आस भी टूट गई। परिजन इंतजार कर रहे थे कि शायद बुजुर्ग घर लौट आएंगे। दरअसल जानकारी के मुताबिक इकौना थाना क्षेत्र के बढ़ई पुरवा मनोहरापुर गांव के एक किसान राजित राम यादव जिनकी उम्र करीब 72 वर्ष बताई जा रही है। रोज की भांति बीते 24 नवंबर शाम को अपने घर से खेत देखने गए थे। परिजन राजित राम की तलाश में निकल पड़े वहीं जब थोड़ा रात्रि बढ़ गई। किसान वापस घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद परिजन राजित राम की तलाश में निकल पड़े। काफी तलाश के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा। आखिरकार थकहार कर किसान के बेटे ने इकौना पुलिस को तहरीर देकर पिता के लापता होने को लेकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं परिजनों ने आशंका जताई थी कि शायद वह नदी के पास गए हो और पानी में डूब गए हो। आखिर पुलिस की मौजूदगी में आज एनडीआरएफ की टीम को राप्ती नदी में बुजुर्ग की तलाश के लिए आशंका के आधार पर उतारा गया। नदी में बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। जो 3 दिन पहले लापता हुए किसान राजित राम यादव का शव था। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जबकि दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।

Nov 27, 2024 - 20:25
 0  5k
श्रावस्ती में किसान का आस नदी में मिला शव:3 दिन से था लापता, घर से खेत देखने निकले थे
श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र बढ़ई पुरवा मनोहरापुर गांव में बीते 24 नवंबर की शाम एक बुजुर्ग किसान अपने घर से खेत गया था। वहीं देर शाम तक किसान घर वापस नहीं लौटा। जिस पर परिजनों के काफी तलाश के बाद भी किसान का सुराग नहीं लगा। वहीं इकौना थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। आखिरकार एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आज शव को नदी से बरामद कर लिया। वहीं अब परिजनों की आस भी टूट गई। परिजन इंतजार कर रहे थे कि शायद बुजुर्ग घर लौट आएंगे। दरअसल जानकारी के मुताबिक इकौना थाना क्षेत्र के बढ़ई पुरवा मनोहरापुर गांव के एक किसान राजित राम यादव जिनकी उम्र करीब 72 वर्ष बताई जा रही है। रोज की भांति बीते 24 नवंबर शाम को अपने घर से खेत देखने गए थे। परिजन राजित राम की तलाश में निकल पड़े वहीं जब थोड़ा रात्रि बढ़ गई। किसान वापस घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद परिजन राजित राम की तलाश में निकल पड़े। काफी तलाश के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा। आखिरकार थकहार कर किसान के बेटे ने इकौना पुलिस को तहरीर देकर पिता के लापता होने को लेकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं परिजनों ने आशंका जताई थी कि शायद वह नदी के पास गए हो और पानी में डूब गए हो। आखिर पुलिस की मौजूदगी में आज एनडीआरएफ की टीम को राप्ती नदी में बुजुर्ग की तलाश के लिए आशंका के आधार पर उतारा गया। नदी में बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। जो 3 दिन पहले लापता हुए किसान राजित राम यादव का शव था। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जबकि दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow