श्रावस्ती में डीएपी के लिए मची होड़:साधन सहकारी समितियों पर लगी लंबी लाइनें, किसानों को हो रही परेशानी
श्रावस्ती में इन दिनों गेहूं की बुवाई का प्रथम सप्ताह चल रहा है। साधन सहकारी समितियों पर डीएपी के लिए किसानों की लम्बी लम्बी लाइन देखने को मिल रही। कुछ जगहों पर किसान टोकन लेने के लिए गहमा-गहमी करते नजर आए। जबकि कई किसानों को लाइन में लगने के बावजूद भी बिना डीएपी के ही वापस लौटना पड़ रहा। जिसकी बड़ी वजह ज्यादा संख्या में किसानों का साधन सहकारी समितियों पर पहुंचना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, धान की कटाई के बाद नवंबर के महीने में 14 नवंबर से गेहूं की बुवाई का पहला सप्ताह माना जाता है। जिसको लेकर किसान हफ्ते भर पहले से ही साधन सहकारी समितियों पर डीएपी की खरीद के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन जगह पर डीएपी ना होने के चलते किसानों की समस्याएं बढ़ गई है। जबकि कुछ जगहों पर डीएपी की खेप आ गई है जिसका काफी गहमा-गहमी के बीच वितरण किया जा रहा है। साधन सहकारी समितियों पर पहले मैं के चलते किसान टोकन लेने के लिए करते नजर आए। ताजा मामला साधन सहकारी समिति इमलिया करनपुर से सामने आया है। जहां पर आज डीएपी की पहली खेप का वितरण किया जा रहा है। बताया जा रहा कि करीब 300 बोरी डीएपी वितरण के लिए आई थी। डीएपी खरीद के लिए बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ साधन सहकारी समिति पर जमा हो गई। वहीं दिनभर काफी डीएपी का वितरण किसानों में किया गया। इस दौरान कई किसानों में समय से डीएपी ना मिलने की वजह से नाराजगी भी दिखाई दी। कई किसान लाइन में लगने के बाद भी बिना डीएपी के ही वापस लौट गए।
What's Your Reaction?