संजू बोले- मैं टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाला था:टॉस से 10 मिनट पहले रोहित ने बताया; फाइनल नहीं खेलना का पछतावा

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने हाल ही में कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में उनका खेलना तय हो चुका था। लेकिन टॉस से 10 मिनट पहले रोहित शर्मा ने उन्हें बताया कि वे टीम से बाहर है। संजू ने विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में कहा, इससे मैं निराश हुआ था, लेकिन रोहित शर्मा के समझाने के तरीके से मैं मान गया और उनके लिए मेरा सम्मान और बढ़ गया। सैमसन इन दिनों रणजी ट्रॉफी में केरल के लिए खेल रहे हैं। फाइनल की सुबह मुझे तैयार रहने को कहा गया हाल ही में टी-20 में अपनी पहली सेंचुरी लगाने वाले संजू ने बताया, ‘फाइनल की सुबह बारबडोस में मेरा खेलने का चांस बन रहा था। मुझे तैयार रहने को कहा गया। मैं तैयार था लेकिन टॉस से पहले मुझे बताया गया हम बिना बदलाव के उतरेंगे। इससे मैं निराश था। वॉर्मअप चल रहा था तो रोहित भाई आए और मुझे साइड में ले गए और मुझे समझाने लगे कि मैं ऐसा फैसला क्यों ले रहा हूं।’ संजू ने आगे बताया, उन्होंने मुझे समझाया और एक दम कैजुअल तरीके से बोले, संजू समझ गया न तू’, मैंने कहा- बिल्कुल मैं समझता हूं। मैच खेलते हैं, फिर बात करेंगे जीतने के बाद। इसके बाद भारतीय कप्तान ने कहा, नहीं तू मुझे मन में बहुत कुछ बोल रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है कि तू खुश नहीं है। तेरे मन में कुछ है। संजू ने कहा, ‘नहीं, नहीं रोहित भाई ऐसा कुछ नहीं है।’ इसके बाद फिर से हमारी बीच बातचीत शुरू हो गई और उन्होंने कहा कि एक प्लेयर के तौर पर मुझसे पूछो तो मुझे खेलना ही है।’ बचपन से मेरा सपना था की मैं भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलूं: सैमसन सैमसन ने कहा की उन्हें एक ही बात का पछतावा है कि वे रोहित शर्मा जैसे लीडर की कप्तानी में वर्ल्ड कप फाइनल नहीं खेल पाए। लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है की रोहित ने बाकी सब प्लेयर पर फोकस छोड़कर मैच से पहले उन्हें समझाया, ये बात उनके दिल को छू गई। उन्होंने रोहित से कहा बचपन से मेरा सपना था की मैं भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलूं। मैं आपके डिसीजन की रिस्पेक्ट करता हूं।

Oct 22, 2024 - 18:20
 57  501.8k
संजू बोले- मैं टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाला था:टॉस से 10 मिनट पहले रोहित ने बताया; फाइनल नहीं खेलना का पछतावा
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने हाल ही में कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में उनका खेलना तय हो चुका था। लेकिन टॉस से 10 मिनट पहले रोहित शर्मा ने उन्हें बताया कि वे टीम से बाहर है। संजू ने विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में कहा, इससे मैं निराश हुआ था, लेकिन रोहित शर्मा के समझाने के तरीके से मैं मान गया और उनके लिए मेरा सम्मान और बढ़ गया। सैमसन इन दिनों रणजी ट्रॉफी में केरल के लिए खेल रहे हैं। फाइनल की सुबह मुझे तैयार रहने को कहा गया हाल ही में टी-20 में अपनी पहली सेंचुरी लगाने वाले संजू ने बताया, ‘फाइनल की सुबह बारबडोस में मेरा खेलने का चांस बन रहा था। मुझे तैयार रहने को कहा गया। मैं तैयार था लेकिन टॉस से पहले मुझे बताया गया हम बिना बदलाव के उतरेंगे। इससे मैं निराश था। वॉर्मअप चल रहा था तो रोहित भाई आए और मुझे साइड में ले गए और मुझे समझाने लगे कि मैं ऐसा फैसला क्यों ले रहा हूं।’ संजू ने आगे बताया, उन्होंने मुझे समझाया और एक दम कैजुअल तरीके से बोले, संजू समझ गया न तू’, मैंने कहा- बिल्कुल मैं समझता हूं। मैच खेलते हैं, फिर बात करेंगे जीतने के बाद। इसके बाद भारतीय कप्तान ने कहा, नहीं तू मुझे मन में बहुत कुछ बोल रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है कि तू खुश नहीं है। तेरे मन में कुछ है। संजू ने कहा, ‘नहीं, नहीं रोहित भाई ऐसा कुछ नहीं है।’ इसके बाद फिर से हमारी बीच बातचीत शुरू हो गई और उन्होंने कहा कि एक प्लेयर के तौर पर मुझसे पूछो तो मुझे खेलना ही है।’ बचपन से मेरा सपना था की मैं भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलूं: सैमसन सैमसन ने कहा की उन्हें एक ही बात का पछतावा है कि वे रोहित शर्मा जैसे लीडर की कप्तानी में वर्ल्ड कप फाइनल नहीं खेल पाए। लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है की रोहित ने बाकी सब प्लेयर पर फोकस छोड़कर मैच से पहले उन्हें समझाया, ये बात उनके दिल को छू गई। उन्होंने रोहित से कहा बचपन से मेरा सपना था की मैं भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलूं। मैं आपके डिसीजन की रिस्पेक्ट करता हूं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow