संभल पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर भेजा जेल:लापता बच्चे की तलाश करने का झांसा देकर महिला से छेड़छाड़
संभल पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया। आपको बता दें कि लापता बच्चों की तलाश का झांसा देकर तांत्रिक महिला से छेड़खानी की थी। पीड़ित महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार किया। पूरा मामला संभल के कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र कस्बा बबराला का है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर राजू यादव पुत्र कल निवासी मोहल्ला शिवपुरी कस्बा बबराला पर रिपोर्ट दर्ज की गई। थाना पुलिस में महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच की। और अभियुक्त राजू को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पीड़िता आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची आरोप है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तांत्रिक राजू ने महिला के गुमशुदा बेटे को तलाश करने का झांसा देकर उसे जंगल में बुलाकर छेड़खानी की। महिला ने तांत्रिक की इस हरकत का विरोध किया। उसके चंगुल से छूटकर घर पहुंची। इसके बारे में उसके बाद थाना पुलिस के पास जाकर अभियुक्त पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इंस्पेक्टर ओम प्रकाश गौतम ने बताया कि महिला कस्बा बबराला की रहने वाली है। इसकी शिकायत पर तांत्रिक राजू पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच की गई। कस्बा बबराला के रहने वाले तांत्रिक राजू गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया।
What's Your Reaction?