''सपा नहीं कर सकती प्रदेश का विकास'':बलिया में मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- अखिलेश तो बार-बार करते रहते सावधान
उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की 'सौ प्रतिशत मतदान और सौ प्रतिशत सावधान' की अपील पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री दयाशंकर सिंह ने तीखा तंज कसा है। दयाशंकर सिंह ने कहा, "जनता अब डबल इंजन की सरकार में विश्वास कर रही है, इसलिए भाजपा हर चुनाव में जीत रही है। किसी के बयान देने से कुछ नहीं होता। अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे, तब भी सावधान करते रहते थे। 2014 में सावधान किया, 2017 में मुख्यमंत्री रहते सावधान किया, फिर भी उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।" गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से उपचुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने और सतर्क रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि सत्तारूढ़ भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश रच रही है। ‘काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती’ मंत्री ने सपा के वादों को झूठा करार देते हुए कहा कि 2019 में बसपा जैसी विरोधी पार्टी के साथ गठबंधन किया, लेकिन जनता ने उन्हें खारिज कर दिया। 2022 में 400 सीटों का दावा किया, लेकिन नतीजे सबके सामने हैं। उन्होंने कहा, "काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। जनता समझ चुकी है कि ये लोग केवल झूठे वादे करते हैं।" बीजेपी का हर जगह जीत का दावा दयाशंकर सिंह ने विश्वास जताते हुए कहा कि यूपी में हो रहे उपचुनाव की सभी नौ सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा। उन्होंने कहा, "सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों में भी भाजपा जीत दर्ज करेगी।"
What's Your Reaction?