सपाजन बोले, झांसी में हादसा नहीं, संस्थागत हत्या:वाराणसी में सपाइयों ने रखा दो मिनट का मौन, कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र (एसएनसीयू) में बीते शुक्रवार को हुए अग्निकांड में मारे गए 12 नवजातों की मौत को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। झांसी में हुए अग्निकांड को लेकर वाराणसी में सोमवार समाजवादी पार्टी ने कैंडिल मार्च निकाला। बेनियाबाग से सपा कार्यकर्ता हाथों में कैंडिल लेकर राजनारायण पार्क तक आए। राजनारायण पार्क में हुई श्रद्धाजंलि सभा में सपाइयों ने मृतकों व उनके परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए दो मिनट का मौन रखा। कहा कि ये योगी सरकार की लापरवाही का नतीजा है कि 12 मासूम असमय काल के गाल में समा गए। हादसे को जिम्मेदार पर हो कार्रवाई समाजवादी पार्टी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि झांसी में हादसा नहीं, संस्थागत हत्या की गई है नवजात बच्चों की। लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्र ने झांसी में हुए हादसे के लिये जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। श्रद्धाजंलि सभा व कैंडिल मार्च में रविकांत विश्वकर्मा, अनूप खरवार, लालू यादव, आकाश चौधरी, दानिश मिर्जा, बृजेन्द्र मौर्य, प्रवीण कसेरा, देव कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
What's Your Reaction?