सरदार पटेल की 149वीं जयंती पर केवड़िया में PM मोदी:स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर फूल चढ़ाए, एकता की शपथ दिलाई, परेड में 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली और सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती के मौके पर गुजरात के केवड़िया में हैं। उन्होंने सुबह करीब 7:15 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। मोदी ने एकता दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा- मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता ओर सुरक्षा के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं। जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं। शपथ के बाद एकता दिवस परेड हुई। इसमें 9 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, NCC और एक मार्चिंग बैंड की 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल हुईं। एकता दिवस परेड में NSG की हेल मार्च टुकड़ी, BSF और CRPF के महिला और पुरुष बाइकर्स की रैली, BSF के मार्शल आर्ट का शो, स्कूली बच्चों का पाइप बैंड शो, वायुसेना का ‘सूर्य किरण’ फ्लाईपास्ट शामिल होंगी। पीएम मोदी बुधवार को ही गुजरात पहुंच गए थे। उन्होंने एकता नगर में 280 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। एकता दिवस सेलिब्रेशन और एकता परेड की 3 तस्वीरें...
What's Your Reaction?