सहारनपुर डीएम का देर रात जिला अस्पताल औचक निरीक्षण:बोले-स्टाफ मरीजों के साथ करें मृदु व्यवहार, मरीजों को बाहर से अल्ट्रासाउंड न कराना पड़े
सहारनपुर डीएम मनीष बंसल औचक एसबीडी जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर मरीजों से बातचीत की। डॉक्टरों और स्टाफ से कहा-मरीजों से मृदु व्यवहार करें। मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। मरीजों के लिए सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। डीएम मनीष बंसल देर रात 11 बजे जिला अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ट्रॉमा सेंटर, एटीएफ वार्ड, आईसीयू वार्ड, रजिस्ट्रेशन काउंटर, मेडिकल वार्ड, ओपीडी, कार्यालय, पैथोलोजी विभाग का निरीक्षण किया। वार्ड में साफ-सफाई दुरुस्त मिली। उन्होंने मरीजों से पूछा कि क्या तुम्हारा इलाज सही हो रहा है। चिकित्सकों से अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन ठीक है के बारे में पूछा। दवाइयां और इंजेक्शन का स्टॉक है या नहीं। इसकी जानकारी ली। डीएम ने भर्ती मरीजों से बात करते हुए स्टाफ को बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर समय से आए। जिससे मरीजों को समय और ठीक प्रकार से इलाज मिल सके। उन्होंने कहा चिकित्सकीय परामर्श, पैथोलॉजी जांच, औषधियों का वितरण एवं देखरेख में किसी प्रकार की लापरवाही व कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा-मरीजों से मृदु व्यवहार करें। पैरामेडिकल स्टाफ एवं सफाई कार्मिकों का मरीजों एवं तीमारदारों से अच्छा आचरण बर्ताव करें। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलनी चाहिए। किसी भी मरीज को बाहर से अल्ट्रासाउंड न कराना पडे़। चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। चिकित्सालय में किसी मरीज एवं तीमारदार को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान प्रमुख अधीक्षक डॉ.रामानन्द समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?