सहारनपुर में रिटायर्ड कांस्टेबल से 8 लाख की ठगी:दुकान दिलाने के नाम पर लिए पैसे, रेलवे में लोको पायलट है आरोपी
सहारनपुर में पीएसी से रिटायर्ड हेड कांस्टेबल से प्लाट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि दुकान की जमीन दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए ठग लिए है। पीड़ित को आरोपियों ने जिस दुकान को दिखाया था, वो दुकान भी उनके नाम पर नहीं है। पैसा मांगने पर वापस नहीं दिया। पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है। थाना सदर बाजार क्षेत्र की न्यू नवीन नगर के रहने वाले रिटायर्ड हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने कवर सैन और जगदीश के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि वो मेरठ में 6वीं वाहिनी पीएसी से रिटायर्ड हेड कांस्टेबल है। उनका बेटा बेरोजगार है। उसको रोजगार कराने के लिए रिटायरमेंट से मिले पैसों से दुकान लेने की सोची। पीड़ित प्रमोद कुमार का कहना है कि आरोपी कवर सैन और जगदीश कुमार ने ट्रांसपोर्ट नगर में एक दुकान के लिए प्लाट का सौदा 8 लाख रुपए में किया था। आरोप है कि चेक के माध्यम से सात लाख रुपए दे दिए थे। दोनों ने अपनी दुकान बताकर दिखाई थी। 15 दिन बाद बैनामा कराने को कहा था। आरोप है कि कवर सैन अपनी पत्नी को लेकर घर आया। उसने जरूरत दिखाकर एक लाख रुपए मांगे। बैनामा कराने पर पैसा लगने की बात कही। जिसके बाद एक लाख रुपए उसकी पत्नी को दे दिए थे। लेकिन 16 महीने बीतने के बाद भी प्लाट का बैनामा नहीं कराया। जब पता किया तो दुकान की जगह उनके नाम नहीं मिली। पीड़ित का आरोप है कि दुकान किसी ओर के नाम निकली। जब पैसा मांगा तो जान से मारने की धमकी दी। मारपीट करने लगा। आरोपी कवर सैन रेलवे में लोको पायलट के पद पर तैनात है। पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
What's Your Reaction?