सांसद बोले.. पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी:प्रयागराज में कायस्थ पाठशाला की ओर से हुई प्रतियोगिता, उज्जवल रमण ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

कायस्थ पाठशाला प्रयागराज की ओर से अंतर विद्यालय एवं महाविद्यालय संयुक्त क्रीडा प्रतियोगिता तथा प्रेसिडेंट इलेवन एवं प्रिंसिपल 11 के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन आज किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद के कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह रहे। अध्यक्षता कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. रितु सिन्हा ,अर्जुन अवार्ड विजेता अभिन्न श्याम गुप्ता मौजूद थे। स्वागत उद्बोधन डॉ गीतांजलि मौर्य ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ योगेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का संचालन उमेश खरे, बृजेश खरे और डॉ. पवन पचौरी ने किया। सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि यहां पर नर्सरी से लेकर महाविद्यालय तक के बच्चे खेल में शामिल हैं यह कायस्थ पाठशाला की पहचान बनेंगे और जहां भी जरूरत होगी कायस्थ पाठशाला के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल पर ध्यान देना चाहिए। बच्चों में छिपी प्रतिभा बाहर लाने का प्रयास केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि हर विद्यार्थी को कक्षा मंच और मैदान मिले जिससे उनकी छुपी प्रतिभा बाहर आए और शिक्षक पहचान कर उनको उचित अवसर प्रदान करें। अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल, एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उद्घाटन अवसर पर गोपी कृष्ण श्रीवास्तव, सुधांशु श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव ,अंकित राज, डॉ केतन श्रीवास्तव, प्रोफेसर ऋतुराज, गौरव श्रीवास्तव ,योगेंद्र श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे। जानिए, किस प्रतियोगिता में कौन रहा विजेता प्रतियोगिता के मिनी वर्ग कक्षा 1 से 5 ,लेमन स्पून रेस ,में विजेता रहे अनुराग कश्यप, कक्षा उज्जवल यादव कक्षा 4 एवं वैभव केपी कॉन्वेंट बालिका वर्ग स्पून रेस में दिव्यांशी अमन अदिति कप नर्सरी जूनियर हाई स्कूल की विजेता रही। 50 मी अंश कनौजिया प्रथम कार्तिक द्वितीय अंश पांडे तृतीया केपी कॉन्वेंट, 50 मी बालिका नूरी प्रथम जन्म सभी द्वितीय शिफा तृतीया 100 मी अंश कनौजिया केपी नर्सरी से प्रथम लक्ष्य कप नर्सरी से द्वितीय मोहम्मद असद कप कॉन्वेंट से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग बालक 1500 मी शिवकुमार गुप्ता प्रथम, विशाल कुमार द्वितीय और विनय पटेल तृतीय केपी कॉलेज थे । 400 मी प्रकाश प्रथम विनय पटेल द्वितीय और किशन कुमार तृतीय 800 मी शिवकुमार गुप्ता प्रथम हिमांशु यादव , उत्सव सिंह, 100 मी कृष्णा प्रथम आदित्य शर्मा , उत्सव तृतीय थे।सीनियर वर्ग स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र 100 मी बालिका खुशबू सरोज कुलभास्कर पीजी कॉलेज प्रथम श्वेता सिंह सीएमपी, द्वितीय श्रेया गुप्ता सीएमपी और तृतीया 100 मी विकास कुमार विकास प्रकाश सरोज क्रमशः सीएमपी डिग्री कॉलेज 200 मी बालिका खुशबू सरोज कुलभास्कर पीजी प्रथम आरती कुमारी सीएमपी द्वितीय दीक्षा यादव तृतीय, 800 मी सुमित सीएमपी प्रथम मोहम्मद मुशर्रफ ड्यूटी अनूप कुमार थे। कुलभास्कर पीजी कॉलेज प्रेसिडेंट 11 एवं प्रिंसिपल 11 के हुए क्रिकेट मैच में प्रिंसिपल 11 ने प्रेसिडेंट इलेवन के दिए गए 126 रन का पीछा करते हुए चार गेंद और चार विकेट शेष रहते हुए इस क्रिकेट प्रतियोगिता को प्रिंसिपल 11 ने जीत लिया। मैन ऑफ द मैच सत्याशील सहाय , वेस्ट बैट्समैन डॉ राजकुमार सीएमपी डिग्री कॉलेज एवं बेस्ट बॉलर विपिन कुलभास्कर पीजी कॉलेज थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में , राकेश कुमार,सनी पांडे, नितिन राशीद ,अहमद, सिमरन आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Dec 1, 2024 - 21:05
 0  143.9k
सांसद बोले.. पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी:प्रयागराज में कायस्थ पाठशाला की ओर से हुई प्रतियोगिता, उज्जवल रमण ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
कायस्थ पाठशाला प्रयागराज की ओर से अंतर विद्यालय एवं महाविद्यालय संयुक्त क्रीडा प्रतियोगिता तथा प्रेसिडेंट इलेवन एवं प्रिंसिपल 11 के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन आज किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद के कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह रहे। अध्यक्षता कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. रितु सिन्हा ,अर्जुन अवार्ड विजेता अभिन्न श्याम गुप्ता मौजूद थे। स्वागत उद्बोधन डॉ गीतांजलि मौर्य ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ योगेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का संचालन उमेश खरे, बृजेश खरे और डॉ. पवन पचौरी ने किया। सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि यहां पर नर्सरी से लेकर महाविद्यालय तक के बच्चे खेल में शामिल हैं यह कायस्थ पाठशाला की पहचान बनेंगे और जहां भी जरूरत होगी कायस्थ पाठशाला के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल पर ध्यान देना चाहिए। बच्चों में छिपी प्रतिभा बाहर लाने का प्रयास केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि हर विद्यार्थी को कक्षा मंच और मैदान मिले जिससे उनकी छुपी प्रतिभा बाहर आए और शिक्षक पहचान कर उनको उचित अवसर प्रदान करें। अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल, एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उद्घाटन अवसर पर गोपी कृष्ण श्रीवास्तव, सुधांशु श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव ,अंकित राज, डॉ केतन श्रीवास्तव, प्रोफेसर ऋतुराज, गौरव श्रीवास्तव ,योगेंद्र श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे। जानिए, किस प्रतियोगिता में कौन रहा विजेता प्रतियोगिता के मिनी वर्ग कक्षा 1 से 5 ,लेमन स्पून रेस ,में विजेता रहे अनुराग कश्यप, कक्षा उज्जवल यादव कक्षा 4 एवं वैभव केपी कॉन्वेंट बालिका वर्ग स्पून रेस में दिव्यांशी अमन अदिति कप नर्सरी जूनियर हाई स्कूल की विजेता रही। 50 मी अंश कनौजिया प्रथम कार्तिक द्वितीय अंश पांडे तृतीया केपी कॉन्वेंट, 50 मी बालिका नूरी प्रथम जन्म सभी द्वितीय शिफा तृतीया 100 मी अंश कनौजिया केपी नर्सरी से प्रथम लक्ष्य कप नर्सरी से द्वितीय मोहम्मद असद कप कॉन्वेंट से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग बालक 1500 मी शिवकुमार गुप्ता प्रथम, विशाल कुमार द्वितीय और विनय पटेल तृतीय केपी कॉलेज थे । 400 मी प्रकाश प्रथम विनय पटेल द्वितीय और किशन कुमार तृतीय 800 मी शिवकुमार गुप्ता प्रथम हिमांशु यादव , उत्सव सिंह, 100 मी कृष्णा प्रथम आदित्य शर्मा , उत्सव तृतीय थे।सीनियर वर्ग स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र 100 मी बालिका खुशबू सरोज कुलभास्कर पीजी कॉलेज प्रथम श्वेता सिंह सीएमपी, द्वितीय श्रेया गुप्ता सीएमपी और तृतीया 100 मी विकास कुमार विकास प्रकाश सरोज क्रमशः सीएमपी डिग्री कॉलेज 200 मी बालिका खुशबू सरोज कुलभास्कर पीजी प्रथम आरती कुमारी सीएमपी द्वितीय दीक्षा यादव तृतीय, 800 मी सुमित सीएमपी प्रथम मोहम्मद मुशर्रफ ड्यूटी अनूप कुमार थे। कुलभास्कर पीजी कॉलेज प्रेसिडेंट 11 एवं प्रिंसिपल 11 के हुए क्रिकेट मैच में प्रिंसिपल 11 ने प्रेसिडेंट इलेवन के दिए गए 126 रन का पीछा करते हुए चार गेंद और चार विकेट शेष रहते हुए इस क्रिकेट प्रतियोगिता को प्रिंसिपल 11 ने जीत लिया। मैन ऑफ द मैच सत्याशील सहाय , वेस्ट बैट्समैन डॉ राजकुमार सीएमपी डिग्री कॉलेज एवं बेस्ट बॉलर विपिन कुलभास्कर पीजी कॉलेज थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में , राकेश कुमार,सनी पांडे, नितिन राशीद ,अहमद, सिमरन आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow