सामूहिक विवाह में युवक की हुई थी शादी:साइलेंट हार्टअटैक से मौत, धूमधाम से बारात ले जाने की चल रही थी तैयारी

हाथरस के गांव भोजपुर में शिवम के घर परिजनों को सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी रही। अपनी शादी से एक दिन पहले शिवम की डांस करने के बाद साइलेंट हार्टअटैक से मौत हो गई। शिवम के दो छोटे भाई रचित और सूरज गुमसुम बैठे रहे। उसकी मां द्रोपा देवी अपने बेटे की याद में पूरे दिन बिलखती रही। पूरे गांव में आज भी मातम छाया रहा। यहां यह बात भी सामने आई कि शिवम की आगरा निवासी मोहनी से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 16 नवंबर को आगरा में शादी हो गई थी। वहां शादी की औपचारिकता पूरी हुई थी, लेकिन परिवार के लोगों ने अपने हिसाब से शादी 18 नवंबर की तय की थी। साइलेंट हार्ट अटैक से युवक की मौत बता दें कि गांव भोजपुर निवासी शिवम पुत्र साहब सिंह की 18 नवंबर को आगरा में टेढ़ी बगिया निवासी मोहिनी पुत्री बनी सिंह के साथ शादी तय हुई थी। अपनी शादी की खुशी में 17 नवंबर की रात्रि में शिवम ने डांस किया। उसके बाद जब वह भात के कार्यक्रम में बैठा, तो एकाएक साइलेंट हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। वह बैठे-बैठे गिर गया। फिर उठा ही नहीं। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल से लेकर कई प्राइवेट अस्पतालों में ले गए लेकिन सभी जगह उसे मृत घोषित कर दिया। शिवम की 18 नवंबर को बारात जानी थी। लेकिन बारात जाने की जगह उसे दिन उसकी अर्थी उठी। इस हृदय विदारक घटना से पूरा गांव रो पड़ा। शिवम अपने घर में अकेला कमाने वाला था। आज भी उसके घर पर मातम छाया रहा। शिवम के पिता की 15 साल पहले मौत हो चुकी थी। शिवम के घर दिलासा देने वालों का तांता लगा रहा। उसकी मां द्रोपा देवी ने रोते हुए बताया कि उसका बेटा ठीक था। वह कोरोना में भी बीमार नहीं पड़ा। कभी वह चार-पांच दिन से भी ज्यादा बीमार नहीं पड़ा। लड़की वाले शिवम के अंतिम संस्कार में भी आए थे। धूमधाम से शादी की कर रहे थे तैयारी शिवम के छोटे भाई रचित का कहना था कि उसके बड़े भाई शिवम हमेशा स्वस्थ रहते थे। वह कंप्यूटर टीचर थे। जिम वगैरा नहीं जाते थे। उसने यह बताया कि उसके भाई के अंतिम संस्कार में लड़की पक्ष के लोग भी आए थे। शिवम की मौत के बाद उसके ससुरालीजनों ने यह पेश कश भी की है कि वह अपनी बेटी की शादी उसे यानी रचित से करने को तैयार हैं। लेकिन वह अभी शादी नहीं करेगा। बताया कि उसके भाई की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 16 नवंबर को शादी हो चुकी थी। अब वह धूमधाम से शादी करने की तैयारी कर रहे थे। अचानक उसका भाई इस दुनिया से चला गया।

Nov 19, 2024 - 20:50
 0  121.5k
सामूहिक विवाह में युवक की हुई थी शादी:साइलेंट हार्टअटैक से मौत, धूमधाम से बारात ले जाने की चल रही थी तैयारी
हाथरस के गांव भोजपुर में शिवम के घर परिजनों को सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी रही। अपनी शादी से एक दिन पहले शिवम की डांस करने के बाद साइलेंट हार्टअटैक से मौत हो गई। शिवम के दो छोटे भाई रचित और सूरज गुमसुम बैठे रहे। उसकी मां द्रोपा देवी अपने बेटे की याद में पूरे दिन बिलखती रही। पूरे गांव में आज भी मातम छाया रहा। यहां यह बात भी सामने आई कि शिवम की आगरा निवासी मोहनी से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 16 नवंबर को आगरा में शादी हो गई थी। वहां शादी की औपचारिकता पूरी हुई थी, लेकिन परिवार के लोगों ने अपने हिसाब से शादी 18 नवंबर की तय की थी। साइलेंट हार्ट अटैक से युवक की मौत बता दें कि गांव भोजपुर निवासी शिवम पुत्र साहब सिंह की 18 नवंबर को आगरा में टेढ़ी बगिया निवासी मोहिनी पुत्री बनी सिंह के साथ शादी तय हुई थी। अपनी शादी की खुशी में 17 नवंबर की रात्रि में शिवम ने डांस किया। उसके बाद जब वह भात के कार्यक्रम में बैठा, तो एकाएक साइलेंट हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। वह बैठे-बैठे गिर गया। फिर उठा ही नहीं। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल से लेकर कई प्राइवेट अस्पतालों में ले गए लेकिन सभी जगह उसे मृत घोषित कर दिया। शिवम की 18 नवंबर को बारात जानी थी। लेकिन बारात जाने की जगह उसे दिन उसकी अर्थी उठी। इस हृदय विदारक घटना से पूरा गांव रो पड़ा। शिवम अपने घर में अकेला कमाने वाला था। आज भी उसके घर पर मातम छाया रहा। शिवम के पिता की 15 साल पहले मौत हो चुकी थी। शिवम के घर दिलासा देने वालों का तांता लगा रहा। उसकी मां द्रोपा देवी ने रोते हुए बताया कि उसका बेटा ठीक था। वह कोरोना में भी बीमार नहीं पड़ा। कभी वह चार-पांच दिन से भी ज्यादा बीमार नहीं पड़ा। लड़की वाले शिवम के अंतिम संस्कार में भी आए थे। धूमधाम से शादी की कर रहे थे तैयारी शिवम के छोटे भाई रचित का कहना था कि उसके बड़े भाई शिवम हमेशा स्वस्थ रहते थे। वह कंप्यूटर टीचर थे। जिम वगैरा नहीं जाते थे। उसने यह बताया कि उसके भाई के अंतिम संस्कार में लड़की पक्ष के लोग भी आए थे। शिवम की मौत के बाद उसके ससुरालीजनों ने यह पेश कश भी की है कि वह अपनी बेटी की शादी उसे यानी रचित से करने को तैयार हैं। लेकिन वह अभी शादी नहीं करेगा। बताया कि उसके भाई की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 16 नवंबर को शादी हो चुकी थी। अब वह धूमधाम से शादी करने की तैयारी कर रहे थे। अचानक उसका भाई इस दुनिया से चला गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow