सिद्धार्थनगर में दिव्यांग बच्चों का एक्सपोजर विजिट:BEO ने हरी झंडी दिखाकर बस रवाना किया, बोले- इन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से श्रावस्ती के लिए शनिवार को 50 दिव्यांग बच्चों का एक्सपोजर विजिट आयोजित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी भनवापुर राजेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी इटवा महेंद्र प्रसाद और जिला समन्वयक समेकित शिक्षा करुणापति त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा-दिव्यांग बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जिससे वे भी समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर अन्य बच्चों की तरह सफल हो सकें। जिला समन्वयक करुणापति त्रिपाठी कहा- सरकार की योजनाओं का लाभ दिव्यांग बच्चों को मिल रहा है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों पर विशेष ध्यान दें और अभिभावकों को भी जागरूक करें ताकि वे बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ सकें। विजिट के दौरान विशेष शिक्षक गणेश गौण ने समस्त व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय के आदेशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला समन्वयक के मार्गदर्शन में दिव्यांग बच्चों की हर जरूरत का ख्याल रखा गया। इस दौरान 10 विशेष शिक्षक प्रदुमन सिंह, राघवेंद्र गणेश गौड़, अवनीश त्रिपाठी, महेंद्र मौर्य, रामनाथ शर्मा, सती राम, पंकज, फूलचंद, अर्जुन वर्मा, सदानंद, सुनील सागर, गंगाराम और रामकुमार के साथ 3 केयरटेकर भी बच्चों के देखरेख के लिए मौजूद रहे।
What's Your Reaction?