सिरमौर में जंगली हाथियों की दस्तक:उत्तराखंड सीमा को कर रहे पार, ग्रामीणों ने मशक्कत कर भगाया, पहुंचा रहे नुकसान

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में फिर से जंगली हाथियों के झुंड ने दस्तक दे दी है। हाथियों का झुंड ये नाहन से करीब 12 किलोमीटर दूर विक्रमबाग पंचायत के बेला गांव में पहुंचा है। दो बड़े हाथी और एक छोटा हाथी कैमरे में कैद हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि नर और मादा हाथी के साथ उनका एक बच्चा है। इसके बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। बेला गांव के पवन कुमार शर्मा और रोहित ने बताया कि जंगली हाथी बगीचे में नुकसान पहुंचाने वाले थे कि ग्रामीणों ने मिलकर उन्हें कड़ी मशक्कत कर मौके से भगाया। जिसके बाद वह जंगल की तरफ निकल गए। पांवटा और नाहन में ले चुके है दो की जान बता दें कि लंबे अरसे से जंगली हाथी पांवटा साहिब और नाहन वन मंडल में फसलों को नुकसान पहुंचाते आ रहे हैं। इसके अलावा 2 वर्षों में हाथी एक महिला सहित 2 लोगों को मौत के घाट भी उतार चुके है। इनमें एक घटना नाहन की कोलर रेंज और दूसरी पांवटा साहिब की माजरा रेंज में सामने आई थी। उत्तराखंड से यमुना के रास्ते पहुंचते हैं हिमाचल में काफी समय से उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से हाथी हिमाचल की सीमा में दाखिल हो रहे हैं। पहले ये पांवटा साहिब घाटी तक ही सीमित थे, लेकिन पिछले 2 वर्षों से यह नाहन वन मंडल के अधीन इलाकों में भी पहुंच रहे हैं। वन मंडल अधिकारी ने ग्रामीणों को सावधानी बरतनी की सलाह दी है और हाथियों को भगाने के लिए पटाखे छोड़ने को कहा है।

Oct 30, 2024 - 13:25
 58  501.8k
सिरमौर में जंगली हाथियों की दस्तक:उत्तराखंड सीमा को कर रहे पार, ग्रामीणों ने मशक्कत कर भगाया, पहुंचा रहे नुकसान
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में फिर से जंगली हाथियों के झुंड ने दस्तक दे दी है। हाथियों का झुंड ये नाहन से करीब 12 किलोमीटर दूर विक्रमबाग पंचायत के बेला गांव में पहुंचा है। दो बड़े हाथी और एक छोटा हाथी कैमरे में कैद हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि नर और मादा हाथी के साथ उनका एक बच्चा है। इसके बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। बेला गांव के पवन कुमार शर्मा और रोहित ने बताया कि जंगली हाथी बगीचे में नुकसान पहुंचाने वाले थे कि ग्रामीणों ने मिलकर उन्हें कड़ी मशक्कत कर मौके से भगाया। जिसके बाद वह जंगल की तरफ निकल गए। पांवटा और नाहन में ले चुके है दो की जान बता दें कि लंबे अरसे से जंगली हाथी पांवटा साहिब और नाहन वन मंडल में फसलों को नुकसान पहुंचाते आ रहे हैं। इसके अलावा 2 वर्षों में हाथी एक महिला सहित 2 लोगों को मौत के घाट भी उतार चुके है। इनमें एक घटना नाहन की कोलर रेंज और दूसरी पांवटा साहिब की माजरा रेंज में सामने आई थी। उत्तराखंड से यमुना के रास्ते पहुंचते हैं हिमाचल में काफी समय से उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से हाथी हिमाचल की सीमा में दाखिल हो रहे हैं। पहले ये पांवटा साहिब घाटी तक ही सीमित थे, लेकिन पिछले 2 वर्षों से यह नाहन वन मंडल के अधीन इलाकों में भी पहुंच रहे हैं। वन मंडल अधिकारी ने ग्रामीणों को सावधानी बरतनी की सलाह दी है और हाथियों को भगाने के लिए पटाखे छोड़ने को कहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow