सीएम योगी 16 को आएंगे अलीगढ़:खैर उप चुनाव के लिए जट्टारी में करेंगे सभा, सीएम से पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश 15 को आएंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 नवंबर को फिर अलीगढ़ आ रहे हैं। अबकि बार वह जट्टारी में आएंगे और यहां वोटरों को संबोधित करेंगे। खैर उप चुनाव को देखते हुए सीएम योगी एक सप्ताह बाद दुबारा अलीगढ़ आ रहे हैं और उनका कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। इससे पहले सीएम 10 नवंबर को खैर तहसील में जनसभा करके गए थे और वोटरों से भाजपा को वोट देने की अपील की थी। अब वह खैर विधानसभा क्षेत्र के जट्टारी में जनसभा करने जा रहे हैं। बीते तीन महीने के अंदर खैर विधानसभा में यह सीएम का तीसरा दौरा होगा। इससे पहले वह 28 अगस्त को जनसभा कर चुके हैं और युवाओं को रोजगार बांटे थे। अखिलेश के साथ आ सकती हैं डिंपल सीएम योगी से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सभा होगी। वह खैर में 15 नवंबर को आएंगे और उनके साथ उनकी पत्नी व सांसद डिंपल यादव भी आ सकती हैं। पूर्व सीएम हजियापुर डेयरी के पास मैदान में जनसभा करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यक्रम तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं प्रशासन भी अपनी तैयारियां कर रहा है। डिप्टी सीएम 13 को, 17 को आएंगे जयंत सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश के साथ ही प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी खैर में आएंगे। वह 13 नवंबर को खैर में जनसभा करेंगे और वोटरों को संबोधित करेंगे। जरारा क्षेत्र में उनका कार्यक्रम होगा और वह नुक्कड़ सभा को संबोधित कर भाजपा के लिए वोट मांगेगे। वहीं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी भी अलीगढ़ आएंगे। वह 17 नवंबर को अलीगढ़ पहुंचेंगे और वोटरों को संबोधित करेंगे। जयंत का कार्यक्रम गौतम चौराहे के पास स्थित एक भवन में होगा। जहां पर वह जाट समाज के लोग और खैर के वोटरों से भाजपा के प्रत्याशी को वोट देने की अपील करेंगे।
What's Your Reaction?