सीतापुर में 14 घंटे बाद रिहा हुए 22 सपा कार्यकर्ता:सपाइयों की 4 गाड़ियों को किया सीज, प्राइवेट बस में पुलिस सुरक्षा में रवाना
सीतापुर में 14 घंटे से पुलिस हिरासत में रहे मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट के सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को आखिरकार पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद रिहा कर दिया है। पुलिस ने इन सभी 22 सपा कार्यकर्ताओं को एक प्राइवेट बस में पुलिस सुरक्षा में मुरादाबाद के लिए रवाना कर दिया। इसके साथ ही सपा नेताओं की कुल 4 गाड़ियों को भी पुलिस ने सीज किया। मुरादाबाद जिलाध्यक्ष की अगुवाई में सभी सपा नेताओं को रवाना किया गया। मालूम हो कि कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान धांधली और वोटरों के फर्जी वोट डालने के आरोप में कुंदरकी सीट के सपा नेता और कार्यकर्ता रविवार की भोर सुबह लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाइवे पर चेकिंग के दौरान 4 गाड़ियों को कब्जे में कुल 22 लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली नगर में रखा था। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता, एमएलसी जासमीर अंसारी सहित मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह ने पुलिस से बातचीत कर नेताओं को छुड़ाने का प्रयास किया था। बताया जाता है कि इन सपा नेताओं ने शपथ पत्र बनाकर यह दावा किया था कि इन वोटरों के वोट पहले से किसी व्यक्ति ने डाल दिया था। इस धांधली को उजागर करने के लिए ही सपा नेता लखनऊ में आयोजित अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने जा रहे थे। 14 घंटे कोतवाली परिसर छावनी बना था। देखें फोटो...
What's Your Reaction?