सीतापुर में 20-सेकंड में बाइक चुराने वाले दो शातिर गिरफ्तार:अलग अलग जनपदों से चोरी की 7 बाइक बरामद, नंबर प्लेट बदलकर कम दामों में बेचते थे
सीतापुर में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों लगाम लगाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर दो ऑटोलिफ्टरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इन ऑटोलिफ्टरों के कब्जे से पुलिस ने अलग अलग जगहों से चोरी की गई कुल 7 बाइक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस का दावा है कि यह व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी बाइक को महज 20 सेकंड में लॉक तोड़कर पार कर देते थे। मामला कोतवाली नगर इलाके का हैं। यहां पुलिस टीम द्वारा चोरी के संबंध में दर्ज मुकदमों में संलिप्त 2 शातिर ऑटोलिफ्टरों अन्नू सिंह उर्फ लक्ष्मेन्द्र सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी सलाहपुर थाना पिसावां और रामजी सिंह पुत्र अजय प्रताप सिंह निवासी सलाहपुर थाना पिसावां जनपद सीतापुर को ब्रह्मपुरी तिराहे के पास गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अलग अलग जगहों से चिराई हुई निशानदेही से कुल मोटर साइकिलें जिसमे 1 टीवीएस अपाचे, 1 हीरो एचएफ डीलक्स, 2 हीरो स्पलैण्डर प्रो, 2 हीरो स्पलेण्डर प्लस, 1 टीवीएस बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया गया कि दोनो ने मिलकर लगभग एक महीने पहले लालबाग बांबे जायका के सामने से एक मोटरसाइकिल अपाचे यूपी 34 AB 5777 और लगभग 10 दिन पहले विजयलक्ष्मी नगर से एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स चोरी की थी। दोनो अभियुक्त मिलकर सीतापुर व आसपास के जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी करते हैं व उनको राह चलते सस्ते दामों में बेच देते हैं। बरामद टीवीएस मोटरसाइकिल भी दोनो ने मैगलगंज कस्बे से चोरी की थी। मोटरसाइकिल पर टेप स्टीकर आदि लगा कर उसका रूप परिवर्तन कर देते थे ताकि मोटरसाइकिल मालिक देखने से पहचान न पाये। इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
What's Your Reaction?