सुखबीर बादल के हमलावर संग नहीं रहते वकील बेटे:गांव में 2 मंजिला मकान, पत्नी बोली- गोल्डन टेंपल में बरसी की बात कह निकला था
पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में खालिस्तानी आतंकी नारायण सिंह चौड़ा ने फायरिंग की। सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी की वजह से गोली दीवार पर जाकर लगी, जिसके चलते सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए। आरोपी गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक के चौड़ा गांव का नारायण सिंह है। दैनिक भास्कर की टीम चौड़ा गांव पहुंची। यहां गांव के लोगों से बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था। पता पूछकर नारायण सिंह के घर पहुंचे। वहां सिर्फ उसकी पत्नी जसमीत कौर थी। पत्नी ने कहा कि सुबह बरसी में जाने की बात कहकर चला गया था। इसके बाद वह बोलीं कि मेरी तबीयत बिगड़ गई है, मैं डॉक्टर के पास जा रही हूं। पत्नी बोली- कल भी कहीं गया था, मीडिया से फायरिंग का पता चला जसमीत कौर ने कहा- 'पति सुबह करीब पौने 6 बजे घर से निकला था। घर पर वह यह बोलकर गया था कि श्री दरबार साहिब में बरसी का कार्यक्रम है, वहां शामिल होना है। मुझे इस घटना के बारे में कुछ नहीं पता। पहले भी वह अमृतसर, गुरदासपुर, लुधियाना, चंडीगढ़ की जेल में सजा काट चुका है। उन्होंने जो भी किया है, बिल्कुल गलत है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने किन हालातों में यह कदम उठाया, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।' वह कल भी कहीं गया था लेकिन इसके बारे में भी नहीं बताया था। जसमीत कौर ने मीडिया से बात की। कुछ देर बाद एक युवक आया और वह उसके साथ बाइक पर बैठकर चली गई। जसमीत ने कहा कि उसकी तबीयत बिगड़ रही है। पुलिस घर पहुंची तो पत्नी वापस लौटी थोड़ी ही देर में डेरा बाबा नानक की पुलिस भी नारायण चौड़ा के घर पहुंच गई। पुलिस ने आते ही उनके घर के दरवाजे बंद कर दिए। मीडिया को भी अंदर जाने से रोकते हुए घर से दूर हटा दिया। इसके बाद जसमीत कौर को पता चला कि पुलिस घर आ रखी है तो वह भी लौट आईं। इसके बाद पुलिस उसकी पत्नी से घर के अंदर पूछताछ करने लगी। पुलिस ने घर में छानबीन भी की ताकि कोई संदिग्ध वस्तु या हमले को लेकर कोई कनेक्शन का पता चल सके। पुलिस बोली- जांच कर रहे हैं नारायण सिंह चौड़ा के घर पहुंचे थाना डेरा बाबा नानक के सब इंस्पेक्टर कैलाश सिंह ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हमले के मामले में वह नारायण सिंह चौड़ा के घर पर आए हैं। यहां पर सिर्फ उनकी पत्नी ही मिली। पारिवारिक सदस्यों से बातचीत की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। नारायण के 2 बेटे वकील, साथ में नहीं रहते गांव चौड़ा में सुखबीर बादल पर हमले का पता चलने के बाद कोई भी ग्रामीण ऑन कैमरा बात करने को राजी नहीं हुआ। उन्होंने इतना जरूर बताया कि नारायण के 2 बेटे हैं। दोनों ही वकील हैं। वह गांव में ही रहते हैं लेकिन उनके अलग-अलग घर हैं। उनके यहां आने-जाने के बारे में भी किसी को पता नहीं। हमारी टीम उनके घर बात करने गई तो परिवार ने दरवाजा नहीं खोला। सोशल मीडिया पर अकाली दल को लेकर बयानबाजी करता रहता था चौड़ा... चौड़ा ने लिखा- सिख समुदाय ने अकाली दल को खारिज किया अकाली दल के बागी गुट ने एक जुलाई को श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचकर सुखबीर बादल की गलतियां कबूली थीं। जिसके बाद 14 जुलाई को नारायण सिंह चौड़ा ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। जिसमें नारायण सिंह ने लिखा- सिख समुदाय ने अकाली दल को उसके जघन्य अपराधों के कारण राजनीतिक क्षेत्र से खारिज कर दिया है और वह अपनी मृत प्रतिष्ठा को पुनर्जीवित करने के लिए अकाल तख्त साहिब की मदद ले रहा है। बागी गुट को भी साजिश का हिस्सा बताया था चौड़ा ने लिखा अकाली दल के बागी गुट द्वारा अकाल तख्त साहिब पर जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को सौंपा गया अनुरोध पत्र इसी कड़ी का हिस्सा है। खालसा पंथ को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह पार्टी लंबे समय तक अकाल तख्त साहिब के सम्मान और प्रतिष्ठा, नैतिकता, खालसाई सिद्धांतों और पंथ परम्पराओं पर राजनीतिक दबाव डालकर जत्थेदारों के पद को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की दोषी है। *********************** नारायण सिंह चौड़ा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- 1. पंजाब में गोल्डन टेंपल के बाहर पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल पर फायरिंग अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में बुधवार को पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर खालिस्तानी आतंकी ने फायरिंग की। सुखबीर बादल गोल्डन टेंपल के गेट पर सेवादार बनकर बैठे थे। डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को माफी देने को लेकर सिखों की सर्वोच्च अदालत अकाल तख्त ने उन्हें यह सजा दी है। पढ़ें पूरी खबर 2. आतंकी नारायण सिंह चौड़ा की हिटलिस्ट में था बादल परिवार पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को गोल्डन टेंपल के गेट पर फायरिंग की गई। फायरिंग करने वाले नारायण सिंह चौड़ा की हिटलिस्ट में बादल परिवार पहले से ही था। वह बादल परिवार को दल पंथ का गद्दार मानता था। चौड़ा आतंकियों के साथ जेल काट चुका है और खुद भी आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। पढ़ें पूरी खबर
What's Your Reaction?