लखनऊ पहुंचे मृतका के पिता का आरोप:बेटी ने आत्महत्या नहीं की हत्या हुई; जिस पंखे से चादर बांधा उसकी धूल तक नहीं हटी
लखनऊ में ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा के सुसाइड मामले में बुधवार को मृतका के पिता लखनऊ पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल को देखा और कई बिंदुओं पर जांच की मांग की है। उनका कहना है कि अगर बेटी ने चादर के सहारे फांसी लगाई है, तो पंखे पर धूल व जाले कैसे हैं? वहीं, मामले में पुलिस ने तीन नामजद लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। एक आरोपी आशुतोष सिंह को जेल भेज दिया है, जबकि दो लोगों की तलाश की जा रही है। जिसको पुलिस आत्महत्या बता रही वो हत्या है… बुधवार सुबह पिता सूर्य प्रकाश सिंह अपने परिवार के साथ लखनऊ पहुंचे। उन्होंने गाजीपुर थाने जाकर पूरे मामले को समझा। उनका आरोप है कि तख्त और पंखे के बीच में बहुत कम अंतर है। ऐसे में लटकना संभव नहीं है। पैर आराम से नीचे टच कर रहा था। वहीं, अगर पंखे के सहारे चादर का फंदा लगाया तो उस पर अभी तक धूल कैसे है। चादर तो काफी मोटा होता है। उससे आसपास की धूल तो हट जाती। वहीं पंखे के किनारे जाले भी लगे हुए हैं। ऐसे में हत्या की बात झूठी है। बेटी को साजिश के तहत मारा गया है। इस मामले में इंस्पेक्टर गाजीपुर का कहना है कि तीन नामजद आरोपियों में से बाबा बाजार अयोध्या के रहने वाले आशुतोष सिंह (21) पुत्र शिव कुमार सिंह को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य दो की तलाश की जा रही है। भाई को कॉल करके बोली- घर से कहीं नहीं निकलना भाई ने बताया कि शिवानी ने रविवार को 7 बजे कॉल किया था। वह काफी घबराई हुई थी। बस यही बोल रही थी, कि कोई भी घर से बाहर नहीं निकलना। राहुल बंदूक लेकर सबको खोज रहा है, जान से मार देगा। इस पर उसे काफी समझाया गया कि घबराओ मत, कुछ नहीं होगा। परिवार ने उसे लखनऊ से अयोध्या घर आने के लिए बोला तो उसने सोमवार सुबह आने की बात कही। दो घंटे बाद ही उसके फांसी लगाने की सूचना मिली। साथ में रहने वाली दोस्त मुस्कान ने घटना के बारे में जानकारी दी। क्या था पूरा मामला अयोध्या की रहने वाली शिवानी सिंह (22) पुत्री सूर्य प्रकाश सिंह लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इंदिरा के नगर के सी-ब्लाक इलाके में अपने दोस्त आशुतोष के साथ रह रही थी। रविवार रात करीब 11 बजे घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में चादर के सहारे पंखे से लटककर जान दे दी। पिता सूर्य प्रकाश सिंह सीआरपीएफ में डिप्टी कमांडेंट हैं। उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में है।
What's Your Reaction?