सीसामऊ उपचुनाव: तैयार किए जाने लगे बूथ:24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे स्ट्रांग रूम; गल्ला मंडी से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव का मतदान 13 नवंबर को होगा। जिसे देखते हुए नौबस्ता गल्ला मंडी में तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की सूची तैयार होने लगी है। साफ-सफाई का काम चालू हो गया है। बाथरूम तक की जा रही सफाई पेयजल की टोटियां व बाथरूम की सफाई का काम तेजी से किया जाने लगा है। अधिकारियों ने बैरिकेडिंग, प्रवेश और निकास को लेकर भी मंथन किया। पोलिंग पार्टियों की रवानगी और आगमन को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। नवीन गल्ला मंडी में व्यवस्थाएं की जा रहीं दुरुस्त मतदान की तारीख नजदीक आते ही है पहले जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गल्ला मंडी में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए हैं। मंडी परिसर में उगी घास व झाड़ियां हटाने का काम मजदूर लगाकर कराया जा रहा है। नालियों में जमा कीचड़ हटाकर, टूट-फूट दुरुस्त की जाने लगी है। बैरिकेडिंग के लिए गड्ढे खोदे जाने लगे हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर लगेंगे सीसीटीवी वहीं स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरों के स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं। खिड़की व दरवाजों को दुरुस्त किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देश दिया है कि गल्ला मंडी में व्यवस्थाओं का ब्लूप्रिंट समय से तैयार कराए। एडीएम वित्त राजेश कुमार को स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए व्यवस्था को पूरा कराने की जिम्मेदारी दी है। सीसामऊ उपचुनाव में बूथ व मतदाता बूथ -275 मतदान केंद्र - 48 पुरुष मतदाता- 1,44,214 महिला मतदाता- 1,27,195 अन्य मतदाता- 2 कुल मतदाता- 2,71,411 मतदान- 13 नवंबर मतगणना- 23 नवंबर उपचुनाव सम्पन्न की घोषणा- 25 नवंबर
What's Your Reaction?