बहराइच में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुआ विवाद:आठ लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस
बहराइच के जरवल इलाके में स्थित एक ग्राम में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें आठ लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने विवाद में घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों ने थाने पर तहरीर दी है। जिले के जरवल थाना क्षेत्र में स्थित रेवढा पंडित पुरवा ग्राम में रहने वाले दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। इसी बीच आज एक पक्ष मकान बनवाने के लिए नींव भरवाने लगा, तो दूसरा पक्ष नींव भरने का विरोध करने पहुंच गया। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आकर एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान दोनो पक्षों से रामवती (60), कमला देवी (60),सुनीता (30),सुशीला (35),तेजस्विनी (19), रेनू (20),बच्चू लाल (67) ,नीरज (17) घायल हो गए। ग्रामीणों ने घटन की जानकारी जरवल थाने पर दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। थाना प्रभारी जरवल ने बताया कि भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
What's Your Reaction?