आजमगढ़ में सिस्टम को ठेंगा दिखाती SDM लिखी गाड़ियां:हूटर बजाते हुए दूल्हे के पीछे चल रही थी SDM लिखी गाड़ी, यातायात माह में यातायात को चुनौती
प्रदेश सरकार भले ही नवंबर माह में यातायात माह चलकर गाड़ियों के नंबर और हूटर के साथ-साथ नियमों का ना पालन करने वालों के विरुद्ध चालान और जुर्माने की कार्रवाई करती है। पर आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील में शुक्रवार की शाम दूल्हे की जा रही बारात में एसडीएम लिखी गाड़ी हूटर बजाते हुए धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रही थी। सरकार ने भले ही हूटर और फ्लैश वाली बत्तियों को प्राइवेट गाड़ियों पर लगाने की रोक लगा रखी है बावजूद इसके जिस तरह से आजमगढ़ में इन गाड़ियों ने यातायात माह को चुनौती दी है। उससे समझा जा सकता है कि सरकार में बैठे लोगों के मन में भी सरकार का खौफ नहीं है। आमतौर पर जाम रहने वाले जीयनपुर चौराहे पर यह VIP काफिला पहुंचा तो सबकी नज़रें बर्बादी इस काफिले की तरफ आ टिकी। इसके साथ ही चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान इस काफिले को पार कराते दिखे।जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बत्ती वाली गाड़ी और एसडीएम लिखी गाड़ी दूल्हे की इनोवा के आगे पीछे चलकर यातायात माह को खुलेआम चुनौती दे रही हैं। देवरिया से निकली थी बारात वही इस बारे में जानकारी मिली कि यह बारात देवरिया से निकली थी। इनोवा पर सवार दूल्हे की गाड़ी के आगे हूटर बजाते हुए एसडीएम लिखी गाड़ी चल रही थी। इस गाड़ी का नंबर UP 14 CX 9225 था। जबकि दूल्हे की गाड़ी के पीछे नीली बत्ती लगी गाड़ी चल रही थी। ऐसे में देखने वाली बात या होगी कि आम जनता पर नियमों और कानून की बात करने वाली आजमगढ़ की यातायात पुलिस इन गाड़ियों पर क्या कार्रवाई करती हैं।
What's Your Reaction?