यूपी में कायाकल्प अवॉर्ड योजना में सहारनपुर अव्वल:सहारनपुर को 94.75%, लखनऊ 92.32% और राय बरेली को मिले 92.10% अंक, सहारनपुर को मिलेंगे 60 लाख रुपए
यूपी में कायाकल्प अवॉर्ड योजना में सहारनपुर का एसबीडी जिला अस्पताल 94.75% अंक लेकर पहले स्थान पर आया है। जबकि लखनऊ का एलबीआरएन 92.32% अंक के साथ दूसरे और राय बरेली का जिला महिला अस्पताल 92.10% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा है। वाराणसी का महिला अस्पताल 70.80% अंक लेकर फिसड्डी रहा है, यानी 108 अंक पर है। जबकि बस्ती का टीबी अस्पताल 107 और बुलंदशहर का एसएसएमजे अस्पताल 106 नंबर पर आया है। सेठ बलदेव दास जिला अस्पताल को 94.74% अंक प्राप्त हुए हैं। पहला स्थान पाने वाले अस्पताल को 60 लाख, दूसरे को 20 और तीसरा स्थान पाने वाले अस्पताल को 10 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी। जबकि सभी अस्पतालों को तीन-तीन लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी। जिसमें से 75% धनराशि से अस्पताल का कायाकल्प और 25% से अधिकारियों-कर्मचारियों को अवॉर्ड दिए जाएंगे। दरअसल, हर साल अस्पतालों में कितनी बेहतर व्यवस्था है, उसके लिए एक टीम गठित की जाती है। जो अस्पतालों का निरीक्षण करती है। मूल्यांकन की रिपोर्ट के आधार पर कायाकल्प अवॉर्ड दिया जाता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक डॉ.पिंकी जोवल की ओर से अवॉर्ड पाने वाले चिकित्सकों की सूची जारी कर दी गई है। कायाकल्प अवॉर्ड के लिए अस्पतालों में स्वच्छता, खाने की गुणवत्ता, संक्रमण फैलने से रोकने के इंतजाम, बायो वेस्ट मैनेजमेंट और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं कैसी है इन सब मानकों पर खरा उतरना होता है। इन सभी मानकों पर एसबीडी जिला अस्पताल खरा उतरा और प्रदेश में पहली रैंक हासिल की। कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक डॉ.रामानंद ने बताया कि कायाकल्प अवॉर्ड योजना के तहत वर्ष 2023-24 में जिला अस्पताल को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। 50 लाख रुपए कायाकल्प अवॉर्ड में प्रथम स्थान के लिए और 10 लाख रुपए ईको फ्रैंडली अस्पताल अवॉर्ड में मिले हैं, जो अस्पताल में सुदृढ़ीकरण, रखरखाव, स्वच्छता के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों को अवॉर्ड देने पर खर्च होंगे। प्रदेश में पहला स्थान आने से अस्पताल स्टाफ खुश है। इन्हें मिला सांत्वना पुरस्कार जिला महिला व टीबी अस्पताल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। महिला अस्पताल को 91.43% अंक मिले हैं, जबकि टीबी अस्पताल को 75.72% अंकों पर संतोष करना पड़ा। मेरठ के महिला अस्पताल को 82.40%, जिला अस्पताल को 80.45% अंक मिले हैं। मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल को 90.07%, महिला अस्पताल को 89.55% अंक दिए गए। इसके अलावा शामली जिला अस्पताल को 77.29% अंकों पर संतोष करना पड़ेगा। जिन्हें तीन-तीन लाख रुपए मिलेंगे।
What's Your Reaction?