आगरा में हिंदूवादियों ने जलाए कनाडाई पीएम के पोस्टर:कहा कनाडा के नागरिकों को नहीं देखने देंगे ताजमहल
आगरा में राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के सदस्यों ने कनाडा में हो रहे देवी देवताओं के अपमान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। कनाडा के पीएम के पोस्टर जलाए। ऐलान किया कि वो किसी भी कनाडाई नागरिक को ताजमहल का दीदार नहीं करने देंगे। कनाडा में हो रहे हिंदू देवी देवताओं के अपमान को लेकर राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। सोमवार को संगठन के कार्यकर्ता एकजुट होकर फतेहाबाद रोड स्थित फूल सय्यद चौराहे पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं के हाथ में कनाडाई पीएम के पोस्टर थे। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान पहले तो जमकर नारेबाजी की। इसके बाद पोस्टर पर कालिख पोती। फिर पोस्टरों को आग के हवाले कर दिया। कहा कनाडा के नागरिकों को नहीं करने देंगे ताज का दीदार राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान ऐलान किया कि वो कनाडा के किसी भी नागरिक को आगरा में ताजमहल का दीदार नहीं करने देंगे। कनाडा से भारत भ्रमण पर आने वाले नागरिकों का विरोध करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने कहा कि संगठन का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर देवी देवताओं का अपमान बंद नहीं किया गया तो संगठन के सदस्य जल्दी ही दिल्ली जाकर कनाडा के दूतावास का घेराव करेंगे।प्रदर्शन के दौरान अनीता राघव, सोमेंद्र ठाकुर, ओम पाराशर, शिवम चौहान, अजय चित्तौड़िया, संजय पाराशर, मनोज शर्मा, कपिल सूर्यवंशी, लोकेंद्र यादव, सौरव लवानियां, समीर शंकर, नरेश यादव, मानव ठाकुर, अजय शर्मा, आकाश जैन आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?