सुजानपुर के पूर्व विधायक ने CM सुक्खू पर साधा निशाना:बोले- खनन माफिया से क्या है रिश्ता? 5 स्टार कल्चर में रहने वाले पहले मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर बड़ा निशाना साधा है। राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्य्मंत्री है जो फाइव स्टार कल्चर में रहे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू ज़ब भी चंडीगढ़ आते हैं, तो वह हिमाचल भवन में ना रुक कर फाइव स्टार होटल में रुकते हैं। राणा ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इसमें मुख्यमंत्री की मजबूरी है या फाइव स्टार होटल से उनको प्यार है ये हमारी समझ से परे है। राणा ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। "अपने सुरक्षा कर्मियों को कर देते है दाएं-बाएं" राणा ने कहा कि सीएम सुक्खू जब चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल में रुकते हैं तो इस दौरान वह अपनी सुरक्षा कर्मियों को भी दाएं बाएं कर देते हैं। उन्होंने पूछा है कि ये आखिर मामला क्या है? कौन लोग इस दौरान उनसे मिलने आते हैं? किसके लिए कमरे बुक करवाए जा रहे हैं? "सीएम सुक्खू को देना चाहिए जवाब" पूर्व विधायक राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस बारे में हिमाचल की जनता को जवाब देना चाहिए। आखिर सरकारी सुविधाओं को ना लेकर प्राइवेट सुविधाएं ली जा रही है और सरकारी खजाना खाली किया जा रहा है। वहीं राजेन्द्र राणा ने एक कारोबारी पर अवैध खनन का आरोप लगाया है। राणा ने कहा कि अवैध खनन के करोड़ों के कारोबार के सरगना ज्ञानचंद ज्ञानू के साथ मुख्यमंत्री का क्या रिश्ता है? सीएम को ये भी स्पष्ट करना चाहिए। राजेंद्र राणा ने कहा कि सीएम से सवाल करो कुछ तो वो कुछ और ही जवाब देते हैं। वो अपने चेले चपाटों को आगे कर देते हैं, उन्हें खुदा आगे आकर बताना चाहिए कि खनन माफिया से उनका क्या रिश्ता है।
What's Your Reaction?