सुल्तानपुर का कूरेभार हादसा:व्यापारी की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत, 3 दिन पूर्व हुआ था हादसा, नौ हुए थे घायल
सुल्तानपुर के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर कूरेभार में तीन दिन पूर्व हुए भीषण सड़क हादसे में एक और अधेड़ रमेश मोदनवाल (55) ने लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जैसे ही यह दुखद सूचना कूरेभार कस्बे में पहुंची, मातम पसर गया। लोगों ने दुख में अपनी दुकानें बंद कर दीं और चारों ओर सन्नाटा छा गया। अनियंत्रित डीसीएम ने मचाई थी तबाही हादसा बुधवार को हुआ, जब हलियापुर-धनपतगंज मार्ग से कूरेभार की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने कहर बरपाया। चालक ने बीच सड़क खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मारी और फिर एक-एक करके बाइक, कार और पैदल बाजार से गुजर रहे लोगों को कुचलता चला गया। इस दर्दनाक हादसे में सिद्धिगनेशपुर निवासी दिनेश यादव (39) की मौके पर ही मौत हो गई थी। लोडिंग-अनलोडिंग करवा रहे थे रमेश मोदनवाल घटना के वक्त रमेश मोदनवाल अपनी दुकान का सामान लोडिंग-अनलोडिंग करवा रहे थे, जब अनियंत्रित वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल रमेश को तत्काल लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन तीन दिन बाद उनकी भी सांसें थम गईं। ये सभी हुए थे घायल इस हादसे में अजय (20) निवासी बीकापुर, उत्षर्क मौर्य (24), रणविजय (41), मोनू शर्मा (22), बहादुर शर्मा (35), अमरेन्द्र पाल सिंह (40), गोसांईगंज के राजू (20), और रमेश मोदनवाल समेत कुल आठ लोग घायल हुए थे। इनमें से दो को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। सन्नाटा और शोक में डूबा कस्बा रमेश मोदनवाल के निधन की खबर से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई है। हर तरफ मातम और दुख का माहौल है। लोग परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए जुटने लगे हैं, जबकि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं।
What's Your Reaction?