सुल्तानपुर में धर्म परिवर्तन में तीन गिरफ्तार:जौनपुर और फतेहपुर के आरोपी शामिल, ढाई महीने में सामने आए आधा दर्जन केस
सुल्तानपुर में ईसाई मिशनी की जड़े कितनी मजबूत हो चुकी हैं, इसका अंदाजा इस बात ये लगाया जा सकता है कि ढाई महीने में आधा दर्जन केस सामने आ चुके हैं। अब कादीपुर में धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें तीन आरोपियों को गुरुवार शाम जेल भेजा गया है। इनमें एक आरोपी जौनपुर और दूसरा फतेहपुर जिले का निवासी है। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव के विजय कुमार पांडेय अपने निजी कार्य से सोमवार को सूरापुर बाजार गए थे। जहां उन्हें पता चला कि तवक्कलपुर नगरा गांव में ऊषा पत्नी राजेंद्र प्रसाद के घर झाड़-फूंक करके रोग का उपचार करने वाले कुछ लोग आए हैं। आरोप के अनुसार, वहां बीमारी ठीक करने की आड़ में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। मना करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में बुधवार को विजय कुमार पांडेय ने कोतवाली में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने फतेहपुर जिले के असोथर थाने के विधातीपुर गांव के राजेंद्र कुमार, जौनपुर जिले के सुजानगंज थाने के वजहा गांव के चंदन सिंह चौहान, करौंदीकला थाने के मगरसन कला गांव के अनुराग प्रजापति के खिलाफ धर्म परिवर्तन सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। गुरुवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। सितंबर के अंत में कोतवाली देहात के पखरौली से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया। उसके बाद कोतवाली नगर, अखंडनगर, कूरेभार और गोसाईंगंज में इससे जुड़े मामले सामने आए थे।
What's Your Reaction?