सुल्तानपुर शहर में लगी 210 अस्थायी पटाखा दुकानें:खुर्शीद क्लब मैदान में पुलिस ने कराई बैरिकेडिंग, अंदर वाहनों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी
सुल्तानपुर में दीपावली के मद्देनज़र नगर के खुर्शीद क्लब के मैदान में 210 अस्थायी दुकानें लगाई गई हैं। इसी प्रांगण में बाइक आदि का धड़ल्ले से प्रवेश हो रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। अनहोनी से बचने के लिए बाक़ायदा बैरिकेडिंग लगा दी गई है। कोतवाली नगर के दीवानी न्यायालय के पास खुर्शीद क्लब के मैदान में 210 अस्थाई पटाखों की दुकान लगाई जा रही है। जहां दुकानदार घोर लापरवाही बरत रहे थे। पेट्रोल भरे हुए वाहन पटाखा स्थल पर पहुंच रहे थे ऐसे में बड़ी अनहोनी की आशंका बढ़ गई थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने अपर पुलिस अधीक्षक को दी। जिस पर सीओ सिटी प्रशांत सिंह, एसडीएम सदर और नगर कोतवाल नारद मुनि ने यहां का निरीक्षण किया। कोतवाल ने दी दुकानदारों को चेतावनी कोतवाल ने खुर्शीद क्लब परिसर में बाइक आदि न ले जाने की दुकानदारों को चेतावनी दी। उन्होंने दुकानों पर अग्निश्मन व्यवस्था को चेक किया। जिन दुकानों पर अग्निश्मन यंत्र नहीं लगा था, वहां यंत्र लगवाया गया। इसके बाद खुर्शीद क्लब के बाहर बैरिकेडिंग कराई गई है। जिले भर में चिन्हित किए गए हैं स्थल दीपावली पर पटाखों की बिक्री को लेकर प्रशासन ने मंगलवार तक 210 अस्थायी दुकानदारों को लाइसेंस प्रदान किया है। जबकि आवेदन 352 आवेदन मिले थे। शहर में खुर्शीद क्लब के मैदान को पटाखा बिक्री स्थल के रूप में आरक्षित किया गया है। इसके अलावा मुरलीनगर समेत 13 स्थल सदर तहसील में चयनित किए गए हैं। जिले में कुल 51 स्थल पटाखा बिक्री के लिए चिह्नित किए गए हैं। कादीपुर में चार, लंभुआ में 10, जयसिंहपुर में 9 व बल्दीराय में 13 स्थलों पर दुकान लगाने की अनुमति दी गई है।
What's Your Reaction?