सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट:निफ्टी भी 70 अंक गिरा, ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयर लुढ़के
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 25 अक्टूबर को सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 70 अंक की गिरावट है, ये 24,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट है। NSE के ऑटो, मेटल और बैंकिंग सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO आज ओपन होगा ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 29 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पढ़े पूरी खबर कल गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार इससे पहले कल यानी 24 अक्टूबर को शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 16 अंक की गिरावट के साथ 80,065 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी करीब 36 अंक की गिरावट रही, ये 24,399 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली थी। बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में बढ़त थी। वहीं FMCG और IT शेयर्स में गिरावट देखने को मिली थी।
What's Your Reaction?