सेंसेक्स में 900 अंक से ज्यादा की तेजी:80,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा, वारी एनर्जीज 69% ऊपर लिस्ट
सेंसेक्स में हफ्ते के पहले कारोबार दिन आज यानी, सोमवार (28 अकटूबर) को 900 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 250 अंक की तेजी है, ये 24,400 के पार कारोबार कर रहा है। सरकारी बैंकों के शेयरों का इंडेक्स 3% से ज्यादा चढ़ा है। बैंक ऑफ बड़ोदा, कैनरा बैंक, और पीएनबी के शेयरों में 3% से ज्यादा की तेजी है। मेटल इंडेक्स में 2% की तेजी है। ऑटो, एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्स करीब 1% ऊपर है। वारी एनर्जीज 69% ऊपर लिस्ट, दीपक बिल्डर्स नीचे खुला रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को मिला बोनस शेयर आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को अपने हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का ऐलान किया था। बोनस के बाद आज शेयर मामूली तेजी के साथ 1,330 रुपए के एडजस्टेड प्राइस पर कारोबार कर रहा है। आखिरी कारोबारी दिन कंपनी का शेयर 2,656.30 रुपए पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने में आरआईएल के शेयरों में 10% की गिरावट आई है। एशियाई बाजार में आज तेजी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO का आज दूसरा दिन ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO का आज यानी 28 अक्टूबर को दूसरा दिन है। पहले दिन वारी एनर्जीज का IPO टोटल 10% सब्सक्राइब हुआ। इस इश्यू के लिए 29 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी के शेयर 4 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ें शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले शुक्रवार यानी 25 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 662 अंक (0.83%) की गिरावट के साथ 79,402 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 218 अंक (0.90%) गिरा, ये 24,180 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, BSE स्मॉल कैप 1,307 अंक (2.44%) गिरकर 52,335 के स्तर पर बंद हुआ था।
What's Your Reaction?