सोलन पुलिस ने चार साल बाद पकड़ा भगौड़ा:महिला को भेजे थे आपत्तिजनक मैसेज, बार-बार ठिकाने बदलता रहा, इंदौर से हुई गिरफ्तारी
हिमाचल की सोलन पुलिस द्वारा भगौड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए छेड़े गए विशेष अभियान के तहत एक भगोड़े अपराधी को इंदौर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सोलन के एसपी गौरव सिंह के अनुसार, विशेष अभियान के तहत 30 अक्टूबर को थाना कंडाघाट की पुलिस टीम ने एक भगौड़े अपराधी जम्मू के डोडा निवासी विकास कुमार उर्फ सुभाष को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया। जिस पर पुलिस थाना कंडाघाट में धारा 209 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी सुभाष के खिलाफ चार साल पहले थाना कंडाघाट में एक महिला ने उसका पीछा करने और मोबाइल आपत्तिजनक मैसेज भेजने का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए गायब हो गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। अदालत ने उसे 21 दिसंबर 2020 को भगौडा अपराधी घोषित किया था। तब से ही पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। सुभाष के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसे अदालत में पेश करने के बाद न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है । मामले में जांच जारी है।
What's Your Reaction?