हमीरपुर प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण पर बुलडोजर:सड़क के दोनों तरफ लगवाया जाएगा जंजीर
हमीरपुर के मौदहा कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हुई। इस मामले में नगरपालिका प्रशासन पहले ही दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे चुका है। वहीं प्रशासन बुलडोजर लेकर सड़कों पर उतर गया है। मौदहा कस्बा बीते कई सालों से जाम के झाम से जूझता चला आ रहा है। यहां हर साल नगरपालिका अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाती है। लेकिन कुछ दिनों बाद ही फिर एक बार दुकानदार सड़क किनारे तक अतिक्रमण करते करते पहुंच जाते हैं। इस बार भी जब नगरपालिका प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लेकर सड़क पर उतरा है। तब दुकानदारों ने अपील की है कि सबके साथ एक जैसा बर्ताव किया जाए। हर बार की तरह मुंह देखा बर्ताव नहीं होना चाहिए। कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का स्वागत भी किया है। हर बार की तरह इस बार भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इस बार दुकानदारों को अपनी सीमा में रोकने का इंतेजाम भी किया गया है। चेयरमैन रज़ा मुहम्मद उर्फ श्रीनाथ ने बताया कि इस बार हम अतिक्रमण हटाते ही दो दिन के अंदर डामरीकरण करते हुए सड़कें चौड़ी कर रहे हैं। साथ ही सड़क के दोनों तरफ जंजीरें लगवा रहे हैं। ताकि दुकानदार अपनी सीमा से बाहर ना आएं।
What's Your Reaction?