हरदोई पहुंचे मंत्री असीम अरुण:कहा- संभल में सर्वे का काम पूरा किया जाएगा, उपद्रव करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई होगी
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने हरदोई में संभल मामले को लेकर कहा कि संभल में जो सर्वे का कार्य हो रहा था, उसे हर हाल में पूर्ण कराया जाएगा। जिन्होंने इसका विरोध किया है और कानून हाथ में लिया है, उनसे सरकार सख्ती से निपटेगी। संभल दंगों पर अखिलेश यादव के बयान पर भी पलटवार कहा करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने हमेशा सबको तोड़ने वाला काम करने की कोशिश की है और वह हर बार उसमें असफल हुए हैं। हरदोई में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से जब संभल में हुए दंगे पर सवाल किया गया कि संभल में सारी तैयारी थी प्रशासन की उसके बाद भी दंगा हो गया, तीन लोगो की मौत हुई है, कहां पर फेल्योर हुआ। इस पर दोषी के खिलाफ सरकार क्या कार्रवाई कर रही। उपद्रव करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जिसने भी इस प्रकार की सरकारी गतिविधि जो सर्वे की हो रही थी उसका विरोध किया है, उन्होंने गलत किया उन्होंने कानून अपने हाथ में लिया है, ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। सर्वे का काम पूरा कराया जाएगा और साथ साथ जिन्होंने उपद्रव किया है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से जब अखिलेश यादव के बयान संभल में दंगा सरकार और प्रशासन ने कराया जिससे चुनाव की धांधली की बात दब जाए, इसके जवाब में उन्होंने कहा चुनाव महाराष्ट्र का हो उत्तर प्रदेश का हो बहुत बड़ा बहुमत बहुत बड़ा संदेश उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने दिया है और महाराष्ट्र के मतदाताओं ने दिया है। इसके विपरीत अखिलेश यादव जी ने हमेशा सबको तोड़ने वाला काम करने की कोशिश की और हमेशा उसमें असफल हुए वह चाहे इस बार का चुनाव हो, चाहे जब उनकी सरकार थी तब की स्थिति हो। उन्होंने कहा संभल में जो हुआ उसको भली भांति हम लोग समझ रहे हैं। एक कानूनी प्रक्रिया हो रही थी उस प्रक्रिया को शांतिपूर्ण होने देना चाहिए था, लेकिन जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा उसका विरोध करेगा, तो हमारी पुलिस हमारा प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, कमजोर नहीं है वो उसको नियंत्रित करेगा और जो सर्वे होना है उसको पूरा कराया जाएगा। भविष्य में यह भी हमको ध्यान रखना है कि ऐसे लोगों से हमको बचना है जो तोड़ने वाली राजनीति करते है, जो जोड़ने वाली राजनीति है जैसा कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में प्रमाण मिला वो लोग पसंद करते है मतदाता पसंद करते हैं और आगे बढ़ाते है।
What's Your Reaction?