हरदोई पहुंचे लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख सचिव:निर्माणाधीन मार्गों की गुणवत्ता देखी, सैम्पल भरवाकर जांच को भेजे
हरदोई में निर्माणाधीन सड़क मार्गों की गुणवत्ता जांचने के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव बिना किसी निर्धारित कार्यक्रम के अचानक जिले की सीमा में आ गए। राजधानी से चलकर जनपद पहुंचे प्रमुख सचिव ने कई सड़कों के निर्माण कार्य देखे और गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने भी लिए। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों को प्रमुख सचिव ने गुणवत्ता से समझौता न करने एवं समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान ने कई निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। गुणवत्ता की जांच के लिए अपने सामने ही उपयोग की गई निर्माण सामग्री एवं बनी सड़क के नमूने भरवाए। प्रमुख सचिव ने लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड की मझिया खतेली मार्ग व बेहटा गोकुल मंसूरनगर मार्ग का कार्य देखा और सैंपल लिए। हरदोई-सांडी मार्ग का निरीक्षण किया इसके बाद निर्माण खंड प्रथम के अंतर्गत आने वाली निर्माणाधीन पिहानी चुंगी रद्धेपुरवा सकतपुर मार्ग और हरदोई सांडी मार्ग का निरीक्षण किया। यहां रहेपुरवा के पास सड़क की गुणवत्ता जांचने के लिए नमूने भरवाए। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड शरद कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड प्रथम सुमंत कुमार के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?