हरदोई में खाद न मिलने से गुस्साए-किसानों ने लगाया जाम:ककरा पीसीएफ केंद्र पर आई थी 300 बोरी खाद, लेने पहुंचे थे 700 किसान
हरदोई में डीएपी खाद न मिलने से गुस्साए किसानों ने कटरा बिल्हौर हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे विरोध प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर किसानों को शांत कराया। पीसीएफ केंद्र ककरा में 300 बोरी डीएपी खाद आई थी। खाद लेने के लिए करीब 700 किसान मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद खाद न मिल पाने से गुस्साए किसानों ने पीसीएफ केंद्र के सामने हाईवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे तथा नारेबाजी कर खाद वितरण में प्रभारी पर मनमानी का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने प्रदर्शनकारी किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा जाम खुलवाया। प्रदर्शन के दौरान करीब 3 किलोमीटर तक दोनों और लंबा जाम लग गया था। डीएपी खाद की किल्लत को लेकर पूरे इलाके में हाय तौबा मची है। इकनौरा गांव निवासी काश्तकार सुखेंद्र सिंह ने बताया खाद के लिए 3 दिन से समितियों के चक्कर काट रहे हैं। गेहूं के लिए तैयार खेत भी सूख रहे हैं लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है। पीसीएफ केंद्र प्रभारी भूप सिंह ने बताया 300 बोरी डीएपी खाद का स्टॉक मिला था। सभी किसानों को एक-एक बोरी के हिसाब से वितरण कर दिया गया है।
What's Your Reaction?