हरदोई में धू धू कर जला रावण:बुराई पर हुई अच्छाई की जीत, बच्चों व बुजुर्गों ने उठाया लुत्फ

हरदोई के बेनीगंज कस्बे में चल रही आदर्श रामलीला कार्यक्रम में रावण दहन कार्यक्रम का मंचन किया गया। दिनभर हुए रामलीला कार्यक्रम में पहले कुम्भकर्ण, मेघनाद वध का मंचन किया गया। इसके बाद रावण वध किया गया। बेनीगंज नगर के कुर्सी रोड पर रावण का विशालकाय पुतला जलाया गया, इस दौरान नगर मे मेला भी लगाया गया था। जिसमें भारी भीड़ उमड़ी, क्षेत्र के बच्चों व बुजुर्गों ने खूब इसमें लुत्फ उठाया। वहीं रावण दहन के दौरान भारी पुलिस की तैनाती की गई थी। सुरक्षा के पुख्ता और व्यापक इंतजाम किए गए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार एक पुलिस बल की टुकड़ी के साथ मेले में गश्त करते रहे ताकि मेले में शांति व्यवस्था बनी रही। रावण की हड्डी पाने को मची होड़ हुए रावण दहन कार्यक्रम में श्रीराम चन्द्र जी के द्वारा रावण को मारने के बाद उसका पुतला जलाया गया, रावण के जलने के बाद जली हुई रावण की हड्डियों को पाने में लोगों की होड़ लग गई। लोग धक्का मुक्की कर अपने-अपने घर रावण के जले हुए पुतले की हड्डी ले जाना चाहते थे। जिन लोगों को ये मिली वो अपने घरों में सावधानी से इसके ले गए। लोगों का मानना है कि जले हुए रावण की हड्डी को चारपाई मे बांधने से रात को सोते समय बुरे स्वप्न नहीं आते हैं।

Oct 29, 2024 - 07:50
 57  501.8k
हरदोई में धू धू कर जला रावण:बुराई पर हुई अच्छाई की जीत, बच्चों व बुजुर्गों ने उठाया लुत्फ
हरदोई के बेनीगंज कस्बे में चल रही आदर्श रामलीला कार्यक्रम में रावण दहन कार्यक्रम का मंचन किया गया। दिनभर हुए रामलीला कार्यक्रम में पहले कुम्भकर्ण, मेघनाद वध का मंचन किया गया। इसके बाद रावण वध किया गया। बेनीगंज नगर के कुर्सी रोड पर रावण का विशालकाय पुतला जलाया गया, इस दौरान नगर मे मेला भी लगाया गया था। जिसमें भारी भीड़ उमड़ी, क्षेत्र के बच्चों व बुजुर्गों ने खूब इसमें लुत्फ उठाया। वहीं रावण दहन के दौरान भारी पुलिस की तैनाती की गई थी। सुरक्षा के पुख्ता और व्यापक इंतजाम किए गए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार एक पुलिस बल की टुकड़ी के साथ मेले में गश्त करते रहे ताकि मेले में शांति व्यवस्था बनी रही। रावण की हड्डी पाने को मची होड़ हुए रावण दहन कार्यक्रम में श्रीराम चन्द्र जी के द्वारा रावण को मारने के बाद उसका पुतला जलाया गया, रावण के जलने के बाद जली हुई रावण की हड्डियों को पाने में लोगों की होड़ लग गई। लोग धक्का मुक्की कर अपने-अपने घर रावण के जले हुए पुतले की हड्डी ले जाना चाहते थे। जिन लोगों को ये मिली वो अपने घरों में सावधानी से इसके ले गए। लोगों का मानना है कि जले हुए रावण की हड्डी को चारपाई मे बांधने से रात को सोते समय बुरे स्वप्न नहीं आते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow