हरदोई में बाइक सवार को हाथ-पैर बांध कर लूटा:वाहन में लगाई आग, रुपए छीन कर फरार, 4 आरोपी हिरासत में
हरदोई में गुरुवार रात सुरसा थाना क्षेत्र में लुटेरों ने एक युवक को नहर किनारे घेरकर पहले तो जमकर पिटाई की, उसके बाद कपड़े उतरवाकर हाथ-पैर बांध दिए और उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया। युवक की चीख-पुकार सुनने से पहले ही लुटेरे उसकी जेब में मौजूद रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, बदरुद्दीनपुर गांव के रहने वाले विनोद बीती रात अपनी बाइक से तूंदवल जा रहे थे। रास्ते में नहर के पास चार लुटेरों ने घेरकर उन्हें पकड़ लिया। लुटेरे विनोद को नहर किनारे खींचकर ले गए और बेरहमी से मारपीट की। कपड़े उतरवाकर हाथ-पैर बांध दिए, और मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया ताकि उनकी आवाज बाहर न जा सके। इसके बाद बदमाशों ने उनकी बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और रुपए लेकर फरार हो गए। CHC में चल रहा इलाज शुक्रवार सुबह जब एक राहगीरों ने जलती हुई बाइक और घायल अवस्था में बंधे विनोद को देखा, तो फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए युवक को छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सुरसा में भर्ती कराया, जहां पीड़ित का इलाज जारी है। पुलिस संदिग्ध मान रही घटना अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) नृपेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच के आधार पर चार आरोपियों ज्ञान सिंह, रामचरित, रामसरण और रामभान को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। ASP ने यह भी कहा कि घटना संदिग्ध लग रही है और मामले में और गहराई से तफ्तीश की जा रही है।
What's Your Reaction?