हरदोई में मनरेगा मजदूरी कर रहे नाबालिग बच्चे; VIDEO:ग्रामीणों ने BDO से की शिकायत, बोली- जानकारी करवाती हूं

हरदोई में बाल मजदूरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मनरेगा द्वारा बनवाई जा रही रोड में ये नाबालिग मजदूरी करते नजर आ रहे है। बताया गया ग्राम प्रधान इस रोड को बनवा रहे हैं। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी से की है। BDO ने बताया मामले की जानकारी कराते हैं। विकास क्षेत्र बेहंदर की ग्राम पंचायत दुलारपुर ऑट में आईसीसी रोड़ निर्माण में प्रधान पुत्र द्वारा बाल श्रमिकों द्वारा मजदूरी कराई जा रही है, जिसकी शिकायत ग्रामीण ने खंड विकास अधिकारी से लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देखकर शिकायत की एवं IGRS के माध्यम से जिला अधिकारी से भी की है। बताया गया प्रधान द्वारा गांव में आरसीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें बाल मजदूरी कराकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। ग्रामीण सन्तोष कुमार तिवारी ने मामले की शिकायत बेहंदर खण्ड विकास अधिकारी से की है। शिकायतकर्ता सन्तोष कुमार तिवारी ने पूरे मामले की वीडियो भी भेजी है। वीडियो में नाबालिग काम करते नजर आ रहे है। वीडियो में दो नाबालिग ईंट का रोड़ा तसले में भरते और उनको ढोते नजर आ रहे है। खंड विकास अधिकारी रीता सिंह ने बताया है कि मामले की जानकारी करवाती हूं।

Nov 16, 2024 - 08:00
 0  283.8k
हरदोई में मनरेगा मजदूरी कर रहे नाबालिग बच्चे; VIDEO:ग्रामीणों ने BDO से की शिकायत, बोली- जानकारी करवाती हूं
हरदोई में बाल मजदूरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मनरेगा द्वारा बनवाई जा रही रोड में ये नाबालिग मजदूरी करते नजर आ रहे है। बताया गया ग्राम प्रधान इस रोड को बनवा रहे हैं। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी से की है। BDO ने बताया मामले की जानकारी कराते हैं। विकास क्षेत्र बेहंदर की ग्राम पंचायत दुलारपुर ऑट में आईसीसी रोड़ निर्माण में प्रधान पुत्र द्वारा बाल श्रमिकों द्वारा मजदूरी कराई जा रही है, जिसकी शिकायत ग्रामीण ने खंड विकास अधिकारी से लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देखकर शिकायत की एवं IGRS के माध्यम से जिला अधिकारी से भी की है। बताया गया प्रधान द्वारा गांव में आरसीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें बाल मजदूरी कराकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। ग्रामीण सन्तोष कुमार तिवारी ने मामले की शिकायत बेहंदर खण्ड विकास अधिकारी से की है। शिकायतकर्ता सन्तोष कुमार तिवारी ने पूरे मामले की वीडियो भी भेजी है। वीडियो में नाबालिग काम करते नजर आ रहे है। वीडियो में दो नाबालिग ईंट का रोड़ा तसले में भरते और उनको ढोते नजर आ रहे है। खंड विकास अधिकारी रीता सिंह ने बताया है कि मामले की जानकारी करवाती हूं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow