हरदोई में हिस्ट्रीशीटर रोजाना पुलिस को व्हाट्सएप पर भेजेंगे लाइव-लोकेशन:डिजिटल युग में CO का नया प्रयोग, कहा- लोकेशन रहेगी तो पकड़ने होगा आसान
हरदोई में पुलिस ने अपराधों की रोकथाम के लिए नया तरीका अपनाया है। अब थाने के व्हाट्सएप ग्रुप पर हिस्ट्रीशीटर रोजाना पुलिस को लाइव लोकेशन भेजेंगे। पुलिस का कहना है कि इससे उनकी हर मूवमेंट के बारे में पुलिस को जानकारी रहेगी। पिहानी में ट्रेनी CO को थानेदार बनाया गया है। जिन्होंने इस नई पहल की शुरुआत की है, जिसकी सराहना भी हो रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि बहुत से हिस्ट्रीशीटर के पास स्मार्टफोन नहीं है। इस दिशा में काम शुरू किया गया है, उम्मीद है परिणाम बेहतर होंगे। पिहानी में कोतवाली में आज 75 हिस्ट्रीशीटर पहुंचे, जहां उन्होंने भविष्य में अपराध न करने की कसमें खाई और शपथ ली है। सभी हिस्ट्रीशीटर हर माह थाने में आकर हाजिरी भी लगाएंगे। व्हाट्सएप से रहेगी हिस्ट्रीशीटर पर नज़र हरदोई में आए ट्रेनी सीओ प्रवीण कुमार यादव को SP नीरज कुमार जादौन ने अभी कुछ रोज पहले पिहानी कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। ट्रेनी CO ने अनुभव लेने के साथ साथ अच्छे कामों के लिए प्रयोग करना भी शुरू कर दिया है। आज इलाके के हिस्ट्रीशीटर की थाने पर तलब किया गया तो 75 हिस्ट्रीशीटर थाने पर पहुंचे। इन हिस्ट्रीशीटर ने अपराध न करने की शपथ ली। पुलिस का कहना है कि यह सभी हिस्ट्रीशीटर थाने में हर माह की पहली तारीख को आकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराएंगे। हिस्ट्रीशीटर को अपनी लाइव लोकेशन देनी होगी इस दौरान ट्रेनी CO ने थाने का एक ग्रुप बनाने और उसमें थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को ऐड करने की बात कही। जिसमें प्रतिदिन हिस्ट्रीशीटर को अपनी लाइव लोकेशन देनी होगी। ग्रुप में हिस्ट्रीशीटरों को रात में लाइव लोकेशन देनी होगी, न देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का मानना है कि हर रोज लाइव लोकेशन लेने से क्षेत्र में अपराध की संख्या में कमी आएगी। वहीं समय समय पर हिस्ट्रीशीटरों की मॉनिटरिंग की भी की जाएगी। ट्रेनी CO प्रवीण यादव ने बताया- इससे इन लड़ नज़र रखना आसान होगा, हालांकि अभी मुश्किल ये है कि ज्यादातर हिस्ट्रीशीटर के पास स्मार्टफोन नहीं है। फिलहाल जितने लोगों के पास है उनसे शुरुआत की जाएगी, आगे चीजें और आसान बनाने का प्रयास किया जाएगा।
What's Your Reaction?