हरेन्द्र मसीह से पुलिस टीम ने की पूछताछ खुले राज:कानपुर से पुलिस टीम ने हरेन्द्र से झांसी में की पूछताछ, आरोपी बोला जमीन मेरी संस्था की है कब्जा दूसरों ने कर रखा था

कानपुर के सिविल लाइंस में एक हजार करोड़ की जमीन कब्जाने के मामले में झांसी नबावाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एक लाख के इनामी हरेन्द्र मसीह से कानपुर कोतवाली की टीम ने जाकर झांसी में पूछताछ की। पूछताछ में हरेन्द्र मसीह ने कई सवालों के जवाब दिए। मगर साथ ही उसने कहा कि जमीन उसके संस्था के नाम पर थी और कब्जा दूसरे लोगों ने कर रखा था। पुलिस टीम सोमवार को उससे पूछताछ कर देर शाम तक वापस लौटेगी। एक लाख के इनामी आरोपी हरेन्द्र मसीह की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के साथ ही कोतवाली पुलिस की एक टीम रविवार को झांसी रवाना हो गई थी। सोमवार की सुबह टीम ने उससे पूछताछ की। हरेन्द्र मसीह ने इस दौरान कई सवालों के जवाब दिए। उसने पूछताछ में यह भी कहा कि उसे पूरे मामले में फंसाया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने जब उसे लेन देन के दस्तावेज दिखाए तो वह चुप हो गया। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार कहते हैं- कोतवाली पुलिस की एक टीम रविवार को झांसी पहुंच गई थी। वहां पर आरोपी हरेन्द्र मसीह से पूछताछ की गई है। जो भी जानकारी उसने दी है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अब समझिए की कानुपर जेल में कैसे पहुंचेगा हरेन्द्र मसीह डीसीपी ईस्ट के मुताबिक हरेन्द्र मसीह से झांसी में जो पूछताछ हुई है। उसी जानकारी के साथ पुलिस यहां पर पर्चा काटेगी। उसी पर्चे के आधार पर कानपुर कोर्ट से हरेन्द्र मसीह के लिए रिमांड लिया जाएगा। साथ ही बी वॉरेंट प्राप्त किया जाएगा। यह बी वॉरेंट पुलिस झांसी जेल में दाखिल करेगी और रिमांड के प्रपत्र वहां की कोर्ट में दाखिल करेगी। हरेन्द्र मसीह झांसी में वसूली के मामले में जेल गया है। तो जब उसकी इस मामले में जमानत होगी। तब कोर्ट जेल से पूछेगा कि आरोपी की किसी और मामले में रिमांड तो नहीं है। तब जेल कोर्ट को बी वॉरेंट के बारे में जानकारी देगी। जिसके बाद कोर्ट आरोपी को कानपुर जेल भेजने का आदेश देगी। तब आरोपी हरेन्द्र मसीह को कानपुर लाया जाएगा और यहां की जेल में दाखिल कर कोर्ट को सूचित किया जाएगा।

Oct 28, 2024 - 13:20
 58  501.8k
हरेन्द्र मसीह से पुलिस टीम ने की पूछताछ खुले राज:कानपुर से पुलिस टीम ने हरेन्द्र से झांसी में की पूछताछ, आरोपी बोला जमीन मेरी संस्था की है कब्जा दूसरों ने कर रखा था
कानपुर के सिविल लाइंस में एक हजार करोड़ की जमीन कब्जाने के मामले में झांसी नबावाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एक लाख के इनामी हरेन्द्र मसीह से कानपुर कोतवाली की टीम ने जाकर झांसी में पूछताछ की। पूछताछ में हरेन्द्र मसीह ने कई सवालों के जवाब दिए। मगर साथ ही उसने कहा कि जमीन उसके संस्था के नाम पर थी और कब्जा दूसरे लोगों ने कर रखा था। पुलिस टीम सोमवार को उससे पूछताछ कर देर शाम तक वापस लौटेगी। एक लाख के इनामी आरोपी हरेन्द्र मसीह की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के साथ ही कोतवाली पुलिस की एक टीम रविवार को झांसी रवाना हो गई थी। सोमवार की सुबह टीम ने उससे पूछताछ की। हरेन्द्र मसीह ने इस दौरान कई सवालों के जवाब दिए। उसने पूछताछ में यह भी कहा कि उसे पूरे मामले में फंसाया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने जब उसे लेन देन के दस्तावेज दिखाए तो वह चुप हो गया। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार कहते हैं- कोतवाली पुलिस की एक टीम रविवार को झांसी पहुंच गई थी। वहां पर आरोपी हरेन्द्र मसीह से पूछताछ की गई है। जो भी जानकारी उसने दी है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अब समझिए की कानुपर जेल में कैसे पहुंचेगा हरेन्द्र मसीह डीसीपी ईस्ट के मुताबिक हरेन्द्र मसीह से झांसी में जो पूछताछ हुई है। उसी जानकारी के साथ पुलिस यहां पर पर्चा काटेगी। उसी पर्चे के आधार पर कानपुर कोर्ट से हरेन्द्र मसीह के लिए रिमांड लिया जाएगा। साथ ही बी वॉरेंट प्राप्त किया जाएगा। यह बी वॉरेंट पुलिस झांसी जेल में दाखिल करेगी और रिमांड के प्रपत्र वहां की कोर्ट में दाखिल करेगी। हरेन्द्र मसीह झांसी में वसूली के मामले में जेल गया है। तो जब उसकी इस मामले में जमानत होगी। तब कोर्ट जेल से पूछेगा कि आरोपी की किसी और मामले में रिमांड तो नहीं है। तब जेल कोर्ट को बी वॉरेंट के बारे में जानकारी देगी। जिसके बाद कोर्ट आरोपी को कानपुर जेल भेजने का आदेश देगी। तब आरोपी हरेन्द्र मसीह को कानपुर लाया जाएगा और यहां की जेल में दाखिल कर कोर्ट को सूचित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow