हलवाइयों ने मासूम पर फेंका खौलता पानी:बदायूं में शराब पीकर काम करने का किया था विरोध, शादी में हुआ बवाल
बदायूं में उघैती थाना क्षेत्र के गांव करियामई में एक शादी समारोह के दौरान शराब के नशे में धुत हलवाइयों ने विरोध करने पर एक छह साल की मासूम बच्ची पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केस दर्ज कर लिया गया है। यह घटना उमेश के घर शादी की दावत के दौरान हुई। खाना बना रहे हलवाई छत्रपाल और ईश्वरी शराब के नशे में थे। जब गांववाले ने उनकी इस हरकत पर आपत्ति जताई, तो दोनों हलवाई आपे से बाहर हो गए और गुस्से में आकर बच्ची संध्या पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया। बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद हलवाइयों ने मौके से भागने की कोशिश की, जबकि बच्ची को लेकर वे थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए भेज दिया और बताया कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसओ उघैती राजेश कौशिक ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है और हलवाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल दोनों आरोपियों की तलाश जारी है। बच्ची की हालत नाजुक है।
What's Your Reaction?