हाईकोर्ट ने कान्हा गोशाला का किया निरीक्षण:स्कूली बच्चों को गोशाला भ्रमण पर आने का दिया निर्देश
हाईकोर्ट के जज राजीव सिंह ने मंगलवार को कान्हा उपवन गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गायों का गुड़ खिलाया तुलसी और आम के पौधे लगाए। वहां की व्यवस्था देखकर वह प्रसन्न हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को यहां का दौरा कराना चाहिए। जिससे उनके अंदर गाय से जुड़ाव होगा। उन्होंने करीब 30 मिनट से ज्यादा समय तक पूरा कान्हा उपवन देखा। नगर निगम की तरफ से यहां किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान गायों के बाड़ों के निरीक्षण के दौरान उन्हें सभी नादों में भूसा और चोकर मिला। उन्होंने पाया कि सभी बाड़ों में गाय के पीने का पानी काफी साफ है। परिसर की सफाई व्यवस्था और गोवंशों के स्वास्थ्य पर उन्होंने संतुष्टि जताई। मौके पर मौजूद अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव से चर्चा के दौरान गोशाला को आत्मनिर्भर बनाए जाने पर बल दिया। 1100 रुपए का सम्मान दिया यहां बेहतर व्यवस्था के लिए उन्होंने प्रभारी कान्हा उपवन परमेश्वर प्रजापति को 1100 रुपए नगद देकर सम्मानित किया। इसके अलावा गोशाला में 2000 रुपए का गोदान भी पशु कल्याण कोष में किया। उनके साथ नगर निगम के अपर नगर आयुक्त डॉक्टर एके राव और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिनव वर्मा भी मौके पर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?